Hindi

किंजल की तरह दिवाली में लगाएं ग्लैमर का छौंका, पहनें 8 साड़ी डिजाइन

Hindi

ब्लू प्लेन साड़ी विद जालीदार ब्लाउज

प्लेन ब्लू साड़ी के साथ 'अनुपमा की बहू किंजल' ने ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए डीप नेक जालीदार ब्लाउज पहना है। जो काफी यूनिक लग रहा है। डायमंड का नेकलेस लुक में चार-चांद लगा रहा है।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah
Hindi

पिंक साड़ी

पिंक कलर की साड़ी पर हैवी गोल्डन थ्रेड का काम किया गया है। डीप नेक ब्लाउज के साथ इस ट्रेडिशनल साड़ी को जोड़कर गॉर्जियस लुक निधि शाह ने क्रिएट किया है। कर्ल हेयर साड़ी पर जम रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी विद हॉल्टर नेक

निधि शाह रॉयल ब्लू साड़ी में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है। इस लुक को आप दिवाली में या वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज कयामत ढाह रहा है। अगर बॉडी को फ्लॉन्ट करना है तो इस साड़ी लुक को आप चुन सकती हैं।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah
Hindi

रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी

निधि शाह ने डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ सीक्वेंस रेड साड़ी पहना है। कॉकटेल पार्टी या दिवाली की पार्टी के लिए आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी हर रंग पर जचती है।

Image credits: instagram/Nidhi-Shah
Hindi

गोल्डन ग्रीन साड़ी

गोल्डन ग्रीन साड़ी में निधि शाह बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। सिल्क की साड़ी के साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहना है। जो अपर पार्ट को फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही है। 

Image credits: instagram/Nidhi-Shah
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज विद फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ग्रे कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में टीवी की बहू किंजल बहुत ही क्लासिक लुक दे रही हैं। सिंपल साड़ी को स्टाइलस लुक देने के लिए उन्होंने बेल्ट लगाया है। 

Image credits: instagram/Nidhi-Shah

बासी दूध को फटने से कैसे बचाएं, यहां जानें 7 इजी हैक

गदवाल से पट्टचित्र तक, 5 विंटेज साड़ियों का जानें रॉयल इतिहास

मोटी कमर से बाजू तक, Vidya Balan की हल्की साड़ियों संग दिखेंगे स्लिम

हैवी बाजू छुपाने के लिए ट्रेंडी Cape Blouse Designs