Hindi

हैवी बाजू छुपाने के लिए ट्रेंडी Cape Blouse Designs

Hindi

कटआउट कैप सिल्वर ब्लाउज

अपने हैवी बाजू को स्टाइल से छुपाने के लिए आप इस तरह का सिल्वर कटआउट कैप ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें जरी का हैवी वर्क चुनें, जो स्टनिंग लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल एंब्रायडरी टिश्यु कैप ब्लाउज

स्टाइलिश लहंगा लुक के लिए आप इस तरह का पर्ल एंब्रायडरी टिश्यु कैप ब्लाउज चुनें। ये आपकी हैवी बाजुओं को बड़े ग्रेसफुली छुपाएगा और बहुत ही ग्लैमरल लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पर्ल लटकन कैप ब्लाउज

आप इस तरह का जैकेट पैटर्न हैवी पर्ल लटकन कैप भी आजमा सकती हैं। ये अलग से कस्टमाइज होती हैं और इसे आप कई अलग-अलग ट्यूब ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग टेल कैप ब्लाउज डिजाइन

फैरीटेल लुक के लिए आप अपनी साड़ी और लहंगा के साथ ऐसा लॉन्ग टेल कैप ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप हर एक पार्टी की जान बन जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा लाइनिंग कैप ब्लाउज

कंट्रास्ट ब्लाउज में आप इस तरह का गोटा लाइनिंग कैप ब्लाउज कई तरह की साड़ी पर वियर कर सकती हैं। ये आपको हैवी लुक को छुपाएगा और अंदर डीप नेक बनवाकर ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप कैप ब्लाउज

पर्ल डिटेलिंग के साथ आप ऐसा एस्थेटिक नूडल स्ट्रैप कैप ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ ही इसे पहनकर आपको एकदम हटकर लुक मिलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन स्टोन वर्क कैप ब्लाउज

पर्ल की तरह की आप ऐसा गोल्डन स्टोन वर्क कैप ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ये आपकी कई तरह की साड़ियों के साथ परफेक्ट मैच होगा। साथ ही इसमें आप बहुत ही कमाल लगेंगी। 

Image credits: social media

लाल सिल्क साड़ी लगेगी रंगीन, उसपर पहनें ये 7 Blouse

Kriti Sanon से साड़ी लुक 2K में करें रिक्रिएट, देखें ये 7 आइडियाज

Hina Khan जैसी दिखेंगी हूर, दिवाली पर कैरी करें ऐसी ड्रेस

Stylish Girl चुराएंगी लाइमलाइट! चुनें Ananya Panday से 7 Lipstick शेड