लाल सिल्क साड़ी लगेगी रंगीन, उसपर पहनें ये 7 Blouse
Other Lifestyle Oct 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
जरी वर्क पफ स्लीव ब्लाउज
राउंड नेक डिजाइन और जरी एंब्रॉयडरी वाला ये ब्लाउज शादियों के इस सीजन के लिए परफेक्ट है। इस खूबसूरत ब्लाउज के साथ आप सिंपल लाल साड़ी कैरी करके कमाल की लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी स्टोनवर्क गोल्डन ब्लाउज
हैवी स्टोनवर्क गोल्डन ब्लाउज में भी आप कमाल लग सकती हैं। इस स्टाइल को देखकर हर कोई आपका फैन हो जाए। आप भी इस साल लाल साड़ी में इस स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वर्क गुजराती ब्लाउज
रॉयल लुक के लिए इस तरह का ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क गुजराती ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी। साथ ही ये आपको एस्थेटिक वाइब देगा।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल वर्क सिल्वर जरी ब्लाउज
शाही लुक के लिए आप ऐसा पर्ल वर्क सिल्वर जरी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये डिजाइन आपके पति का दिल छू लेगा। इसके साथ आप लाल शिमरी साड़ी कैरी करके और भी प्यारी दिखेंगी।
Image credits: social media
Hindi
लूज स्लीव गोटा वर्क ग्रीन ब्लाउज
कुछ अलग और नया पहनना है, तो लूज स्लीव वाला ऐसा लूज स्लीव गोटा वर्क ग्रीन ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसे आपको अपने वॉडरोब का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
शिमर जीरो नेक गोल्डन ब्लाउज
शिमर ब्लाउज सस्ती साड़ी में भी जान डाल देते हैं। अगर आप भी हुस्न की परी दिखना चाहती हैं, तो इस तरह का सिंपल ब्लेंड फैब्रिक में शिमर जीरो नेक वाला गोल्डन ब्लाउज डिजाइन करवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिल स्लीव वीनेक साटन ब्लाउज
इंडो वेस्टर्न स्टाइल में इस करवाचौथ पर अगर सिल्क साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऐसे फ्रिल स्लीव वीनेक साटन ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।