Hindi

पुराने लकड़ी के दरवाजे-खिड़की होंगे नए, क्लीनिंग के लिए अपनाएं 7 TIPS

Hindi

कैसे बढ़ाएं लकड़ी के फर्नीचर दरवाजे खिड़की की चमक

दीपावली से पहले सफाई की जाती है। अगर आप अपने घर के पुराने लकड़ी के दरवाजे, खिड़की और फर्नीचर को चमकाना चाहते हैं, तो यह टिप्स अपना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे पहले डस्ट को करें साफ

दरवाजे, खिड़कियों और फर्नीचर को साफ करने के लिए सबसे पहले एक सूखे कपड़े से इस पर लगी हुई धूल मिट्टी को साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सरसों का तेल और नींबू के रस का करें इस्तेमाल

पुराने फर्नीचर की चमक को बढ़ाने के लिए सरसों के तेल में कुछ बूंदे नींबू की रस की मिलाकर दरवाजे खिड़कियों और पुराने फर्नीचर पर लगाए। कपड़े की मदद से इसे साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सिरका और पानी का घोल

एक कप पानी में आधा कप सिरका मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार करें और स्प्रे बोतल में डालें। इसे दरवाजे, खिड़की और फर्नीचर पर छिड़कें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: Freepik
Hindi

टी बैग से करें सफाई

टी बैग को गर्म पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रखें, फिर इस पानी का इस्तेमाल दरवाजे खिड़कियों को साफ करने के लिए करें। इसे स्प्रे करके पोंछते जाएं इससे फर्नीचर में चमक आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

वुडन पॉलिश का करें इस्तेमाल

बाजारों में कई तरीके की लकड़ी की वैक्स पॉलिश मिलती है। यह पुराने दरवाजा में लंबे समय तक चमक बरकरार रखने के लिए काफी कारगर मानी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

महोगनी तेल

महोगनी तेल पुराने दरवाजे, खिड़की और लकड़ी के फर्नीचर की चमक को बढ़ाने के लिए बहुत कारगर है। यह लकड़ी में अंदर तक घुस जाता है और फिर से नया जैसा बना देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा और पानी का एक सॉल्यूशन तैयार करके इसे खिड़की दरवाजों की सतह पर लगाएं। इससे दाग-धब्बे और गंदगी आसानी से हट जाती है

Image Credits: Freepik