लेटेस्ट चांदी की बिछिया डिजाइन्स के साथ हर मौके पर पाएं परफेक्ट स्टाइल
Hindi

लेटेस्ट चांदी की बिछिया डिजाइन्स के साथ हर मौके पर पाएं परफेक्ट स्टाइल

बिछिया डिजाइन
Hindi

बिछिया डिजाइन

पैर की खूबसूरती बढ़ाने में पायल और बिछिया की बहुत बड़ा रोल आत है। कोई भी सुहागन बिना बिछिया नहीं रह सकती। ऐसे में हम आपके लिए चांदी बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आये हैं। 

Image credits: instagram
सिंपल बिछिया डिजाइन
Hindi

सिंपल बिछिया डिजाइन

डेली वियर के तौर पर ऐसी छल्लेदार बिछिया सही रहती है। ये तो इचिंग करेंगी और न ही इसका रंग उतरेगा। जूलरी शॉप पर ऐसी बिछिया बजट के अनुसार मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
चांदी की बिछिया
Hindi

चांदी की बिछिया

जोधुपरी फ्लोलर वर्क महिलाओं का हमेशा से पसंदीदा रहा है। अगर आप सिंपल बिछिया में डिजाइन चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। आर्टिफिशयल भी ऐसी बिछिय की कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी सिल्वर बिछिया

वहीं, जो महिलाएं केवल एक बिछिया पहनती है। वह कुछ अलग ट्राई करते हुए लोटस डिजाइन चुनें। जूलरी शॉप पर ऐसी डिजाइन मिल जाएंगी, ये पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर बिछिया डिजाइन

जो महिलाएं तीन बिछिया पहनती हैं। वह इस सेट को चुन सकती हैं। जहा साथ में अंगूठा भी दिया गया है। नग पैटर्न पर ये बिछिया वाकई खूबसूरत लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

पायल-बिछिया डिजाइन

करवा चौथ पर कुछ अलग ट्राई करते हुए पेयर में ऐसी पायल-बिछिया डिजाइन चुनें। जहां पकड़ा स्टाइल पायल को बंधनी बिछिया के साथ अटैच किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सिल्वर बिछिया डिजाइन

अगर अंगूठा पहनना पसंद है तो डेलीवियर में ऐसी चांदी की बिछिया चुनें। ये मिनिमल होने के बाद भी एस्थेटिक लुक दे रही है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस पैर्टन की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

दुनिया के 3 शहर जहां नहीं चलती कोई कार, जीने का अंदाज है बिल्कुल अलग

करवा चौथ पर बालों को दें अलग लुक, चुनें 7 Simple Juda Hairstyles

मुहांसों के दाग से ब्लैक स्पॉट तक, 8 Makeup Tips छुपा देंगे सब कुछ!

रुई सा हल्कापन होगा महसूस! करवाचौथ में चुनें Embroidery ऑर्गेंजा साड़ी