ऑर्गेंजा साड़ियों की खासियत उनका हल्कापन होता है। आप मिरर वर्क वाली रेड साड़ी करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी में आपका रूप निखार आएगा।
हैंड एंब्रॉडरी से तैयार साड़ी में फ्लोरल वाइन पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। डोरी, अदा और फ्लोरल वर्क से तैयार साड़ी में डिफरेंट कलर चूज कर सकते हैं।
ऑर्गेंसा साड़ी में चिकनकारी वर्क आपके क्लासी लुक देगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से लाल, पीला या हरा रंग करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं।
करवा चौथ में गोल्डन साड़ियां भी खूब अच्छी लगेंगी। आप गोल्डन बॉर्डर और जरी बूटी से सजी है ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियां पहन सकती हैं।
आम तौर पर एंब्रॉयडरी साड़ी पहनने में भारी होती है लेकिन ऑर्गेंजा में की गई एंब्रायडरी आपको हल्कापन महसूस कराएंगी। आप कटवर्क वाली एंब्रायडरी साड़ी पहन सकती हैं।
एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क से सजी जाह्नवी कपूर की लाल साड़ी करवा चौथ के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। ऐसी साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पेयर करें।
अगर आप ऑर्गेंजा साड़ी में हैवी बॉर्डर चाहती हैं तो ऐसी साड़ियां भी आपको आसानी से मिल जाएंगी। साथ में हैवी चोकर और बैंगल संग लुक पूरा करें।