Hindi

चूड़ा हो जाएगा फेल, जब पार्टी में पहनेंगी 8 Rajasthani Trendy Bangles

Hindi

राजस्थानी बैंगल

चूड़ी और कंगन के बिना महिलाओं का कोई भी श्रृंगार पूरा नहीं होता है। वॉर्डरोब में हर तरह के बैंगल्स मिल जाएंगे, आपके लिए राजस्थानी बैंगल लेकर आये हैं जो हर साड़ी को गजब बनाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजवाड़ी बैंगल डिजाइन

गोल्ड प्लीटेड ये मीनाकरी राजस्थानी बैंगल्स हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा दें। जहां मल्टीकलर स्टोन लगे हैं। चूडियां पहनना पसंद नहीं है तो आप इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल राजवाड़ी कंगन

बजट अच्छा-खासा है तो रूबी गोल्ड प्लीटेड ये रॉयल बैंगल्स वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। जहां एंटीक स्टड लगाए गए हैं। ये हैवी होने के साथ रॉयल लुक दे रहे हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी राजवाड़ी कंगन

सिंपल-सोबर लुक में गोल्ड पर्ल नक्काशी वर्क ये बैंगल्स खूबसूरती जोड़ देंगे। इसे पहनने के बाद चूड़ी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस हैवी-प्लेन दोनों साड़ी के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड राजवाड़ी कंगन

पार्टी-फंक्शन के लिए घुंघरू स्टाइल गोल्ड राजवाड़ी कंगन बेस्ट ऑप्शन है। ये यूनिक लुक देते हैं। अगर आप मिनिमल जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो बनारसी-सिल्क साड़ी के साथ इसे ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजवाड़ी बैंगल सेट

वॉर्डरोब में राजस्थानी बैंगल्स के साथ मल्टीकलर चूड़ियों का सेट भी जरूर होना चाहिए। ये हैवी लुक देते हैं। ऑनलाइन ऐसा पूरा सेट 500-600 रुपए में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल राजवाड़ी कड़ा डिजाइन

न्यूली ब्राइड इस बार करवा चौथ पर पर्ल राजवाड़ी कंगन वियर करें। इसके आगे चूड़ा भी फेल है। ऐसी चूड़ी लेते वक्त कलर का ध्यान रखें नहीं ये सारा लुक खराब कर सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कफ राजवाड़ी कड़ा डिजाइन

कप बैंगल्स आउटफिट को रिच लुक देके हैं। इस कड़े में नक्काशी से लेकर जालीदार डिजाइन के कई पैर्टन मिल जाएंगे। आप इसे सिंपल साड़ी के साथ वियर करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

Image Credits: Pinterest