Hindi

सोने जेवरात लगेंगे फीके, जब पहनेंगी गोल्डन साड़ी की ये लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी

करवा चौथ के मौके पर अगर आप साड़ी पर हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की शिमरी गोल्डन साड़ी आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन गोल्डन साड़ी

करवा चौथ पर लाल-पीले रंग छोड़कर आप इस तरह की प्लेन गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ स्कूप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन गोल्डन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

आप ऑर्गेंजा या सिल्क फैब्रिक में इस तरह की प्लेन गोल्डन साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिस पर एक पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ गोल्डन कलर का ही हैवी स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्ड कलर में सिल्क साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। आप रेखा से इंस्पायर्ड इस तरह की गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी पहनें। उसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और बोल्ड लिप कलर लगाकर लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

आप माधुरी दीक्षित जैसे स्ट्राइप्स वाली गोल्डन ट्रांसपेरेंट नेट साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज पहने और कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल गोल्डन साड़ी

कैटरीना जैसे बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी पहनें। इसके साथ सीक्वेंस वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहने और ऊपर से एक जैकेट स्टाइल का केप पहनते हुए इसे इंडो वेस्टर्न लुक दें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन बनारसी साड़ी विद व्हाइट ब्लाउज

दीपिका पादुकोण की तरह जीरो नेक व्हाइट कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ गोल्डन सेल्फ वर्क की हुई साड़ी आप पहन सकती हैं। इसके साथ एमराल्ड चोकर सेट और लेयर वाली लंबी माला पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में गोल्डन कलर बहुत ही रॉयल लुक आपको दे सकता है। जैसे पूजा हेगड़े ने गोल्डन कलर की प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हैं। इसके साथ एल्बो स्लीव्स जीरो नेक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram

बेटे की शादी में मॉम लगेंगी सुपर कूल, चुनें माधुरी दीक्षित सी 8 साड़ी

48 घंटे तक जैसी की तैसी रहेगी लिपस्टिक, आजमाएं 7 Hacks

करिश्मा Vs सोनम, अनारकली का नया ट्रेंड, कीमत में जमीन-आसमान का अंतर

चूड़ियों की खनक, कंगन का जादू: त्यौहारों में पहनें ये 5 बैंगल सेट!