Hindi

चूड़ियों की खनक, कंगन का जादू: त्यौहारों में पहनें ये 5 बैंगल सेट!

Hindi

करवा चौथ मे पिया का दिल धड़केगा, जब पहनेंगी ये चूड़ियों की सेट

करवा चौथ पर पिया का दिल जीतने के लिए इन 5 खूबसूरत बैंगल सेट्स को ट्राई करें। रजवाड़ी से लेकर मिरर वर्क तक, हर तरह की चूड़ियों के डिजाइन यहां मौजूद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाड़ी बैंगल सेट

रजवाड़ी साड़ी, सूट, पोषाक के साथ हो या फिर हमारी कोई दूसरी साड़ी, इन सभी के साथ भी रजवाड़ी चूड़ा आपके हाथों के नूर को बढ़ा देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पंजाबी चूड़ा सेट विथ मिरर वर्क

पंजाबी चूड़ा की कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएगी, जो सालों से ट्रेंड में है। लेकिन आजकल मिरर वर्क वाले ये पंजाबी चूड़ा ट्रेंडी कलैक्शन में से एक है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बैंगल सेट विथ पर्ल वर्क कंगन

वैसे तो करवा चौथ में लोग लाल रंग पहनते हैं, लेकिन लाल, गुलाबी के साथ येलो कलर का कॉन्ट्रास भी काफी अच्छा लग सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क बैंगल सेट

आजकल मिरर वर्क काफी ट्रेंड में है, ऐसे में हम आपके लिए मिरर वर्क वाली बैंगल की ये लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं, जिसे आप सबी रंग के आउट फिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांच की चूड़ी के साथ गजरा बैंगल

कांच की चूड़ियों की खासियत कुछ और ही है। कांच की इन रेसमी चूड़ियों के साथ आप ऐसे रंग बिरंगे या फिर मल्टीकलर गजरा बैंगल सेट कर सकते हैं।

Image Credits: Instagram