करवा चौथ पर पिया का दिल जीतने के लिए इन 5 खूबसूरत बैंगल सेट्स को ट्राई करें। रजवाड़ी से लेकर मिरर वर्क तक, हर तरह की चूड़ियों के डिजाइन यहां मौजूद हैं।
रजवाड़ी साड़ी, सूट, पोषाक के साथ हो या फिर हमारी कोई दूसरी साड़ी, इन सभी के साथ भी रजवाड़ी चूड़ा आपके हाथों के नूर को बढ़ा देगा।
पंजाबी चूड़ा की कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएगी, जो सालों से ट्रेंड में है। लेकिन आजकल मिरर वर्क वाले ये पंजाबी चूड़ा ट्रेंडी कलैक्शन में से एक है।
वैसे तो करवा चौथ में लोग लाल रंग पहनते हैं, लेकिन लाल, गुलाबी के साथ येलो कलर का कॉन्ट्रास भी काफी अच्छा लग सकता है।
आजकल मिरर वर्क काफी ट्रेंड में है, ऐसे में हम आपके लिए मिरर वर्क वाली बैंगल की ये लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं, जिसे आप सबी रंग के आउट फिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
कांच की चूड़ियों की खासियत कुछ और ही है। कांच की इन रेसमी चूड़ियों के साथ आप ऐसे रंग बिरंगे या फिर मल्टीकलर गजरा बैंगल सेट कर सकते हैं।