Hindi

करवा चौथ में आंखों के मस्तानें होंगे सजना, ट्राई करें ये 5 आई मेकअप

Hindi

देखें आई मेकअप के ट्रेंडी लुक

करवा चौथ के लिए 5 ट्रेंडी आई मेकअप लुक्स देखें। ग्लैमरस स्मोकी आई से लेकर नैचुरल लुक तक, हर स्टाइल के लिए कुछ न कुछ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैमरस स्मोकी आई

काले और ग्रे शेड्स का उपयोग करके एक स्मोकी आई मेकअप करें। इसे सही तरीके से ब्लेंड करें और इसके साथ लाइट न्यूड लिपस्टिक लगाएं। ये मेकअप आपके डार्क आउटपिट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन आई:

गोल्ड शिमर या मैट शेड का उपयोग करके अपने पलकें सजाएं। इसे ब्राउन या न्यूड शेड के साथ कंप्लीट करें। यह लुक दिवाली या करवा चौथ के लिए बहुत अच्छा है।

Image credits: Instagram
Hindi

नैचुरल लुक

हल्के न्यूट्रल शेड्स का उपयोग करके एक साधारण और नैचुरल लुक तैयार करें। इसमें मस्कारा का प्रयोग करना न भूलें, ताकि आपकी आँखें और भी खूबसूरत लगें।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड आई मेकअप

सारा अली खान का न्यूड आई मेकअप, जिसमें हल्के रंग के आईशेडो का प्रयोग होता है, ये एक क्लासी और नेचुरल लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

विंगड आईलाइनर

विंगड आईलाइनर लुक आंखों को लंबा और बड़ा दिखाता है, इस क्लासिक विंगड आईलाइनर को करवा चौथ या दिवाली के लिए ट्राई करें, जो आपके हर लुक को खास बनाएगा।

Image credits: Instagram

शान से पहनें राजपुताना ब्लाउज डिजाइंस, ससुराल में बढ़ जाएगा मान

सास को 16-शृंगार संग इस करवाचौथ पर दें Nita Ambani सा कोई एक लहंगा

मधुबनी लहंगे में करीना कपूर की शाही अदा, जानें इस कला की कहानी

यूनिक ब्लाउज और शानदार साड़ी, संयुक्ता मेनन के वार्डरोब से कर लें चोरी