करवा चौथ में आंखों के मस्तानें होंगे सजना, ट्राई करें ये 5 आई मेकअप
Other Lifestyle Oct 13 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें आई मेकअप के ट्रेंडी लुक
करवा चौथ के लिए 5 ट्रेंडी आई मेकअप लुक्स देखें। ग्लैमरस स्मोकी आई से लेकर नैचुरल लुक तक, हर स्टाइल के लिए कुछ न कुछ है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्लैमरस स्मोकी आई
काले और ग्रे शेड्स का उपयोग करके एक स्मोकी आई मेकअप करें। इसे सही तरीके से ब्लेंड करें और इसके साथ लाइट न्यूड लिपस्टिक लगाएं। ये मेकअप आपके डार्क आउटपिट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन आई:
गोल्ड शिमर या मैट शेड का उपयोग करके अपने पलकें सजाएं। इसे ब्राउन या न्यूड शेड के साथ कंप्लीट करें। यह लुक दिवाली या करवा चौथ के लिए बहुत अच्छा है।
Image credits: Instagram
Hindi
नैचुरल लुक
हल्के न्यूट्रल शेड्स का उपयोग करके एक साधारण और नैचुरल लुक तैयार करें। इसमें मस्कारा का प्रयोग करना न भूलें, ताकि आपकी आँखें और भी खूबसूरत लगें।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यूड आई मेकअप
सारा अली खान का न्यूड आई मेकअप, जिसमें हल्के रंग के आईशेडो का प्रयोग होता है, ये एक क्लासी और नेचुरल लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
विंगड आईलाइनर
विंगड आईलाइनर लुक आंखों को लंबा और बड़ा दिखाता है, इस क्लासिक विंगड आईलाइनर को करवा चौथ या दिवाली के लिए ट्राई करें, जो आपके हर लुक को खास बनाएगा।