Hindi

शान से पहनें राजपुताना ब्लाउज डिजाइंस, ससुराल में बढ़ जाएगा मान

Hindi

राजपुताना ब्लाउज डिजाइन

शादी या लहंगे को रॉयल लुक देने के लिए राजपुताना ब्लाउज डिजाइन बेस्ट हैं। जरी, स्टोन, थ्रेड वर्क और प्रिंटेड डिजाइन में से चुनें अपना पसंदीदा स्टाइल।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क राजपुताना ब्लाउज

किसी भी शादी-पार्टी के लिए सादा सी साड़ी और लहंगा पर ऐसा डिजाइनर जरी वर्क राजपुताना ब्लाउज पहना जा सकता है। इस ब्लाउज में गोल्डन जरी का शानदार काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

डुअल कलर राजपुताना ब्लाउज

हैवी पैटर्न की जगह सिंपल और स्टनिंग डिजाइंस की तलाश में हैं तो आप इस तरह का डुअल कलर राजपुताना ब्लाउज चुन सकती हैं। इसकी आउटलाइन पर भी लेस लगवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क राजपुताना ब्लाउज

बीड्स और स्टोन वर्क वाले राजपुताना ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं। इससे किसी भी प्लेन साड़ी को हैवी और काफी अच्छा लुक दिया जा सकता है। इसमें वर्क डिटेलिंग लिमिटेड एरिया में रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड आर्ट वर्क राजपुताना ब्लाउज

अगर आप कुछ अलग पहनने के मूड में हैं तो ऐसा कुछ बेहतरीन डिजाइनर थ्रेड आर्ट वर्क राजपुताना ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें आप साइट और फ्रंट स्लिट की डिटेलिंग भी करा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरदोजी वर्क राजपुताना ब्लाउज

साड़ी प्लेन है तो उसके साथ ऐसा हेवी ब्लाउज भारी या बल्की नहीं लगेगा। फैशन सेंस में अच्छा दिखने के लिए इस जरदोजी वर्क राजपुताना ब्लाउज डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल प्रिंटेड राजपुताना ब्लाउज

देसी फंक्शन के लिए अगर थोड़ा हटके लुक चाहिए तो डबल प्रिंटेड राजपुताना ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये चोली पैटर्न वाला ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव भी लग रहा है और आपको ट्रेंडी लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बंदगला पैटर्न राजपुताना ब्लाउज

ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगे के साथ आप इस तरह का सोबर बंदगला पैटर्न राजपुताना ब्लाउज पहनें। आप ऐसा एंब्रयाडरी वाला कपड़ा लेकर इसे कस्टमाइज भी करा सकती हैं।

Image Credits: pinterest