Hindi

करिश्मा Vs सोनम, अनारकली का नया ट्रेंड, कीमत में जमीन-आसमान का अंतर

Hindi

न्यू अनारकली सलवार सूट ट्रेंड

त्यौहारों का मौसम जोरों पर है! बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर और सोनम कपूर ने एक बार फिर अनारकली सलवार सूट का फैशन स्टैंडर्ड हाई कर दिया है। दोनों नए अनारकली ट्रेंड फॉलो करती दिखीं।

Image credits: Our own
Hindi

शानदार फेस्टिवल अनारकली सूट

करिश्मा कपूर ने फेस्टिव सीजन में इस बार रानी पिंक अनारकली सूट चुना। जिसे फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने तैयार किया है। ये एक शानदार फेस्टिवल पीस है।

Image credits: Karishma kapoor/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

नवरात्रि और दशहरा के त्योहार पर सोनम ने एथनिक लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पहनकर खूबसूरत लुक पाया। इसमें वो कमाल की लग रही थीं।

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

गोल्डन कढ़ाई और इंट्रीकेट मिरर वर्क

करिश्मा कपूर का यह अनारकली फ्लोरलेंथ स्टाइल में है। इसके साथ फर्श तक लंबा गुलाबी मैचिंग जैकेट है, जिसपर बारीक गोल्डन कढ़ाई और इंट्रीकेट मिरर वर्क किया गया है। 

Image credits: Karishma kapoor/instagram
Hindi

शाहजहां कलेक्शन का अनारकली सूट

सोनम का ये चोली पैटर्न वाला अनारकली सूट डिजाइनर जारा के शाहजहां कलेक्शन से है। इस फुल स्लीव्स और कलीदार सूट में फ्लोरल बूटी हैं। साथ में लहरिया दुपट्टा ऐड ऑन किया गया है। 

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

रानी सा अनारकली की कीमत

करिश्मा के इस न्यू ट्रेंडी अनारकली सूट में कलीदार जैकेट की डिटेलिंग है। नेकलाइन से लेकर हेमलाइन तक हैवी वर्क वाले इस रानी सा अनारकली की कीमत 135,000 रूपए बताई जा रही है। 

Image credits: Karishma kapoor/instagram
Hindi

ट्रेडिशनल अनारकली की कीमत

सोनम के इस सूट में कंट्रास्ट ग्रीन कलर का चूड़ीदार पैंट है। साथ ही कहीं-कहीं सिल्वर गोटा यूज किया गया है। इस सूट की कीमत भी हाई-फाई है, ये सूट साढ़े 8 हजार का मिल रहा है। 

Image credits: Sonam kapoor/instagram
Hindi

एवरग्रीन स्टाइलिश ऑप्शन

करिश्मा ने अपने लटकते झुमकों, ईयर-कफ्स, स्टेटमेंट ब्रेसलेट के साथ फाइनल टच के लिए ब्रेडेड हेयरडू चुना है। त्यौहारी पार्टियों के लिए इस तरह का अनारकली एवरग्रीन स्टाइलिश ऑप्शन है।

Image credits: Our own

चूड़ियों की खनक, कंगन का जादू: त्यौहारों में पहनें ये 5 बैंगल सेट!

पानी नहीं, सर्फ नहीं! जानिए राजस्थानी बर्तन साफ करने की अनोखी विधि

करवा चौथ में आंखों के मस्तानें होंगे सजना, ट्राई करें ये 5 आई मेकअप

शान से पहनें राजपुताना ब्लाउज डिजाइंस, ससुराल में बढ़ जाएगा मान