Hindi

48 घंटे तक जैसी की तैसी रहेगी लिपस्टिक, आजमाएं 7 Hacks

Hindi

लिप बाम लगाएं, फिर पाउडर से सेट

होंठों पर थोड़ी मात्रा में लिप बाम लगाकर उन्हें मॉइश्चराइज करें। फिर हल्के से ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाकर सेट करें। इससे होंठ स्मूद रहेंगे और लिपस्टिक बेहतर तरीके से चिपकती है।

Image credits: social media
Hindi

लिप प्राइमर का इस्तेमाल

लिपस्टिक की लॉन्ग-लास्टिंग पावर को बढ़ाने के लिए लिप प्राइमर का उपयोग करें। यह होंठों पर एक बेस लेयर बनाता है और लिपस्टिक को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।

Image credits: instagram
Hindi

होंठों को एक्सफोलिएट करें

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप हल्के स्क्रब या ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे डेड स्किन हटती है लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती है।

Image credits: pexels
Hindi

ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें

लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। इसे टिशू पेपर के ऊपर से भी किया जा सकता है ताकि पाउडर होंठों पर सीधे न लगे। इससे लिपस्टिक सेट हो जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लिपस्टिक की लेयरिंग लगाएं

एक बार लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिशू पेपर से हल्के से ब्लॉट करें और फिर दूसरी परत लगाएं। यह लेयरिंग टेक्नीक लिपस्टिक को सेट करती है और उसे लंबे समय तक टिकने में मदद करती है।

Image credits: social media
Hindi

लिप लाइनर से पूरे होंठ भरें

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों की आउटलाइन बनाएं और फिर पूरे होंठों को लिप लाइनर से भरें। इससे लिपस्टिक के लिए एक मजबूत बेस बनता है जिससे लिपस्टिक ऑन पॉइंट दिखती है।

Image credits: social media
Hindi

मैट लिपस्टिक चुनें

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक 48 घंटे तक टिकी रहे, तो लॉन्ग-लास्टिंग और मैट फिनिश वाली लिपस्टिक का चुनाव करें। ये न आसानी से धुंधली होती हैं और न ही ट्रांसफर होती हैं।

Image Credits: pinterest