Hindi

बेटे की शादी में मॉम लगेंगी सुपर कूल, चुनें माधुरी दीक्षित सी 8 साड़ी

Hindi

मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी

माधुरी कई मौकों पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नजर आ चुकी हैं। मल्टीकलर की साड़ी में वो काफी सुंदर दिखती हैं। शादी समारोह के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी

गोल्डन शिमरी साड़ी में माधुरी बला की सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं हैं। यंग मदर माधुरी के स्टाइल को कॉपी कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू जॉर्जेट साड़ी

थ्रेड वर्क से सजे ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी शादी के फंक्शन्स में एक मॉडर्न टच जोड़ती हैं। माधुरी ने कई बार फेदर डिटेलिंग और स्लीक बॉर्डर वाली इस तरह की साड़ी पहनी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

माधुरी दीक्षित ने भी कई बार सिल्क की साड़ी चुना है जो काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। येलो कलर की प्लेन सिल्क साड़ीका बॉर्डर काफी हैवी है। स्लीवलेस ब्लाउज मॉर्डन टच जोड़ता है।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

ऑरेंज कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी में माधुरी ग्लैमरस और ट्रेंडी नजर आ रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी की रौनक बढ़ गई है। बेटे की शादी में  आप इस तरह के लुक को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज साटन साड़ी

हैवी वर्क से सजे ब्लाउज के साथ माधुरी ने साटन की साड़ी चुना है। प्लेन साड़ी मोनोटोनस ना लगे इसके लिए सिल्वर लेस बॉर्डर पर लगाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

हैवी ज्वेलरी के साथ माधुरी दीक्षिता का पिंक और ब्लू कलर की ये साड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है। इस तरह की साड़ी आप शादी के फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन्स के लिए माधुरी के फ्लोरल प्रिंट्स से प्रेरणा लें। हल्के रंगों की फ्लोरल साड़ियां आपके लुक को कूल और कंफर्टेबल बनाती हैं।

Image credits: Instagram

48 घंटे तक जैसी की तैसी रहेगी लिपस्टिक, आजमाएं 7 Hacks

करिश्मा Vs सोनम, अनारकली का नया ट्रेंड, कीमत में जमीन-आसमान का अंतर

चूड़ियों की खनक, कंगन का जादू: त्यौहारों में पहनें ये 5 बैंगल सेट!

पानी नहीं, सर्फ नहीं! जानिए राजस्थानी बर्तन साफ करने की अनोखी विधि