माधुरी कई मौकों पर फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नजर आ चुकी हैं। मल्टीकलर की साड़ी में वो काफी सुंदर दिखती हैं। शादी समारोह के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।
गोल्डन शिमरी साड़ी में माधुरी बला की सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं हैं। यंग मदर माधुरी के स्टाइल को कॉपी कर महफिल लूट सकती हैं।
थ्रेड वर्क से सजे ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी शादी के फंक्शन्स में एक मॉडर्न टच जोड़ती हैं। माधुरी ने कई बार फेदर डिटेलिंग और स्लीक बॉर्डर वाली इस तरह की साड़ी पहनी है।
माधुरी दीक्षित ने भी कई बार सिल्क की साड़ी चुना है जो काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। येलो कलर की प्लेन सिल्क साड़ीका बॉर्डर काफी हैवी है। स्लीवलेस ब्लाउज मॉर्डन टच जोड़ता है।
ऑरेंज कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी में माधुरी ग्लैमरस और ट्रेंडी नजर आ रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी की रौनक बढ़ गई है। बेटे की शादी में आप इस तरह के लुक को चुन सकती हैं।
हैवी वर्क से सजे ब्लाउज के साथ माधुरी ने साटन की साड़ी चुना है। प्लेन साड़ी मोनोटोनस ना लगे इसके लिए सिल्वर लेस बॉर्डर पर लगाया गया है।
हैवी ज्वेलरी के साथ माधुरी दीक्षिता का पिंक और ब्लू कलर की ये साड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है। इस तरह की साड़ी आप शादी के फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन्स के लिए माधुरी के फ्लोरल प्रिंट्स से प्रेरणा लें। हल्के रंगों की फ्लोरल साड़ियां आपके लुक को कूल और कंफर्टेबल बनाती हैं।