Hindi

पल्लू से बंधे घूमेंगे पिया, लहंगे पर ड्रेप करें इस तरह की चुन्नियां

Hindi

फ्री हैंड चुन्नी ड्रेपिंग

लहंगे पर अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो सूट की तरह ही ओपन हैंड चुन्नी कैरी कर सकती हैं। इसे एक साइड से पिन अप करें और दूसरे साइड से ओपन छोड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड पल्लू ड्रेप

बनारसी लहंगे पर अगर आपके पास लाइटवेट चुन्नी है, तो आप इसकी एक साइड प्लीट्स बनाकर एक शोल्डर पर पिनअप करें। दूसरी तरफ से साइड का किनारा लेकर कमर के पास चुन्नी को एक साथ पिन अप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंफिनिटी ड्रेप पल्लू

लहंगे पर इंफिनिटी ड्रेप भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसके लिए आप एक साइड चुन्नी को शोल्डर पर पिन करें। नीचे से घूमाकर इसे कमर पर ट्राई करें और इसे इंफिनिटी ड्रेप लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

श्रग स्टाइल चुन्नी ड्रेप

अगर आप लहंगे पर इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो चुन्नी को दोनों शोल्डर पर लें। इसे हाथों पर रेप करें और एक बेल्ट से सिक्योर करें। यह श्रग जैसा लुक आपकी चुन्नी को देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल चुन्नी ड्रेपिंग आइडिया

लहंगे पर हैवी लुक अपनाने के लिए आप डबल चुन्नी भी कैरी कर सकती हैं। एक बनारसी चुन्नी को शोल्डर पर पिनअप करके कमर पर टाई करें। ऊपर से कंट्रास्ट में नेट की चुन्नी सिर पर डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड फ्री हैंड पल्लू

अगर आपकी चुनी हैवी और आप इसे फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इसे साइट पर पिनअप करें और फ्री हैंड छोड़ें। दूसरे साइड से इसे हाथ में रेप करके स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी स्टाइल लहंगा ड्रेपिंग

अगर आपने प्लीटेड लहंगा कैरी किया है और उसे आप साड़ी जैसा लुक देना चाहती हैं, तो कमर पर चुन्नी को टाई करके इसकी प्लीट्स बनाएं और इसे उल्टे कंधे पर पिनअप करें।

Image Credits: Pinterest