Hindi

सुहागिन यूं करें श्रृंगार, करवाचौथ पर Genelia Deshmukh सी चुनें साड़ी

Hindi

बनारसी सिल्क हैंडक्राफ्ट साड़ी

कुछ हटकर पहनने की चाहत है तो इस करवाचौथ पर आप ऐसी बनारसी सिल्क हैंडक्राफ्ट साड़ी खरीदें। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2000-4000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: Genelia Deshmukh/instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

जेनेलिया ने इस गोल्डन कांजीवरम साड़ी को बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया है। उन्होंने इस आर्ट वर्क वाली के साथ मैचिंग ब्लाउज और कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर पूरे लुक में जान डाल दी है। 

Image credits: Genelia Deshmukh/instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

इस करवाचौथ पर आप चाहें तो ऐसी हैवी जरी वर्क सिल्क साड़ी भी चुन सकती हैं। हूप्ड इयररिंग्स इस लुक के साथ खूब जचेंगे। पर्ल या गोल्डन एक्सेसरीज भी इस लुक के साथ आप पहन सकती हैं।

Image credits: Genelia Deshmukh/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क टिश्यू साड़ी

बनारसी ब्लाउज के साथ ये एंब्रायडरी वर्क टिश्यू साड़ी बहुत ही रॉयल वाइब दे रही है। इसके साथ स्ट्रैपलेस ब्रा पहनें। रूबी कलर की लिपस्टिक ऐसे लुक के साथ परफेक्ट रहेगी। 

Image credits: Genelia Deshmukh/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी

इस हैवी बार्डर वर्क वाली साड़ी में जेनेलिया डिसूजा कमाल की लग रही हैं। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2000-3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: INSTA
Hindi

हॉल्टर ब्लाउज संग सीक्विन साड़ी

इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इससे मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2000 रु में मिल जाएंगी। इस सीक्वेन साड़ी को जेनेलिया ने हॉल्टर नेक फ्रिल ब्लाउज संग पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइनिंग वर्क गोल्डन लेस साड़ी

आप इस तरह की लाइनिंग वर्क वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। इसमें आप हैवी लुक के लिए अलग से गोल्डन या सिल्वर लेस लगाकर पूरा लुक बदल सकती हैं। लेस के रंग का ही ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram

चूड़ा हो जाएगा फेल, जब पार्टी में पहनेंगी 8 Rajasthani Trendy Bangles

पल्लू से बंधे घूमेंगे पिया, लहंगे पर ड्रेप करें इस तरह की चुन्नियां

सास-ननद पूछेंगी दाम,जब करवा चौथ पर पहनेंगी Short Mangal Sutra Design

सोने जेवरात लगेंगे फीके, जब पहनेंगी गोल्डन साड़ी की ये लेटेस्ट डिजाइन