करवा चौथ पर बालों को दें अलग लुक, चुनें 7 Simple Juda Hairstyles
Hindi

करवा चौथ पर बालों को दें अलग लुक, चुनें 7 Simple Juda Hairstyles

जूड़ा हेयरस्टाइल
Hindi

जूड़ा हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ जूड़े का जवाब नहीं है। ये शॉर्ट मीडियम से लेकर लॉन्ग हेयर पर खिलता है। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो बन हेयरस्टाइल की ये डिजाइन देखें। 

Image credits: Pinterest
सिंपल जूड़ा हेयरसटाइल
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयरसटाइल

आप ज्यादा तामझाम नहीं चाहती हैं तो करिश्मा कपूर का ये लुक चुनें। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ब्रेड लो जूड़ा चुना है। जिसे लेस की मदद से सजाया गया है। आप भी इसे बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
पर्ल वर्क जूड़ा हेयरस्टाइल
Hindi

पर्ल वर्क जूड़ा हेयरस्टाइल

पर्ल वर्क जूड़ा महफिल में सबसे अलग दिखाता है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो इसे चुनें। सबसे पहले रोलर की हेल्प से बन तैयार करें और फिर उसे पर्ल एक्सेसिरीज से सजाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेंच जूड़ा हेयरस्टाइल

वहीं, जिन महिलाओं को ब्रेड पसंद होती है। वह साइड स्टाइल पर फ्रेंच जूड़ा चुन सकती हैं। ये काफी ईजी होत है लेकिन एलीगेंट लुक देती है। आप करवा चौथ पर इसे ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर जूड़ा हेयरस्टाइल

लो बन पर प्लेन फ्लावर जूड़ा गजब लगता है। आप सिल्क या पिर कांजीवरम साड़ी पहन रही हैं तो इससे कैरी करें। ये बनाने में बहुत ज्यादा सिंपल है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश प्लेन जूड़ा हेयरस्टाइल

मृणाल ठाकुर ने अपर साइड से ब्रेड बनाते हुए बॉटम में लो जूड़ा बनाया हा। जो लुक इंहेंस कर रहा है। अगर आपके बाल लॉन्ग हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड जूड़ा हेयरस्टाइल

पफ-ब्रेड स्टाइल पर करीना कपूर का ये जूड़ा उन महिलाओं के लिए है जो बालों संग एक्सपेरिमेंट कनरा पसंद करती हैं। साथ ही इसे बनाने में थोड़ा से वक्त लगेगा। 

Image credits: Pinterest

मुहांसों के दाग से ब्लैक स्पॉट तक, 8 Makeup Tips छुपा देंगे सब कुछ!

रुई सा हल्कापन होगा महसूस! करवाचौथ में चुनें Embroidery ऑर्गेंजा साड़ी

सुहागिन यूं करें श्रृंगार, करवाचौथ पर Genelia Deshmukh सी चुनें साड़ी

चूड़ा हो जाएगा फेल, जब पार्टी में पहनेंगी 8 Rajasthani Trendy Bangles