Hindi

कंधों से खिसक रहा ब्लाउज? जानें तुरंत ठीक करने के Hacks

Hindi

फैशन टेप का इस्तेमाल करें

फैशन टेप (डबल-साइडेड टेप) एक बहुत ही उपयोगी है। इसे ब्लाउज के कंधे के हिस्से पर लगाएं और त्वचा से चिपका दें। यह ब्लाउज को जगह पर बनाए रखेगा और खिसकने से रोकेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सेफ्टी पिन का उपयोग

अगर आपके पास फैशन टेप नहीं है, तो छोटे से सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें। इसे अंदर की तरफ से ब्लाउज और ब्रा के स्ट्रैप से पिन कर दें। यह ब्लाउज को स्टेबल बनाएगा और खिसकने से रोकेगा।

Image credits: social media
Hindi

हेयर स्प्रे का इस्तेमाल

आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। हल्के से ब्लाउज के कंधे वाले हिस्से पर स्प्रे करें, यह थोड़ी देर के लिए ब्लाउज की ग्रिप को बढ़ाएगा और उसे फिसलने से रोकेगा।

Image credits: social media
Hindi

कंधे पर एक छोटा पैड लगाएं

ब्लाउज सिल्क या साटन फैब्रिक का है, तो यह ज्यादा फिसल सकता है। ऐसे में आप कंधे पर एक छोटा सा पैड लगा सकती हैं जिससे ब्लाउज की ग्रिप बेहतर होगी और वह फिसलेगा नहीं। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्लिप-ऑन स्ट्रैप्स जोड़ें

बाजार में आपको ऐसे क्लिप-ऑन स्ट्रैप्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप ब्लाउज के अंदर जोड़ सकती हैं। इन्हें आप ब्रा स्ट्रैप्स से ऐड करें ताकि ब्लाउज फिसलने से बचा रहे। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रा स्ट्रैप्स एडजस्ट करें

कभी-कभी ब्रा के स्ट्रैप्स ढीले होने के कारण भी ब्लाउज खिसक सकता है। अपने ब्रा स्ट्रैप्स को टाइट कर लें। आप ब्रा एक्सटेंडर का भी उपयोग कर सकती हैं अगर स्ट्रैप्स बहुत टाइट हों।

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज के अंदर शोल्डर स्ट्रैप लगवाएं

अपने टेलर से कहें कि वह ब्लाउज के अंदर छोटे शोल्डर स्ट्रैप्स जोड़ दें, जिन्हें आप अपने ब्रा स्ट्रैप्स से ऐड कर सकती हैं। यह एक पर्मानेंट सॉल्यूशन होगा और ब्लाउज कभी खिसकेगा नहीं।

Image Credits: social media