मराठी लुक के लिए रिधिमा की जरी ग्रीन सिल्क साड़ी रॉयल लुक देगी। ऐसी साड़ियों के साथ मैचिंग ब्लाउज खास लगते हैं। साथ में हरी चूड़ियां रौनक बढ़ा रही हैं।
पूजा या फिर किसी खास मौके में खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए रिधिमा के गोल्डन बॉर्डर की व्हाइट सिल्क साड़ी जबरदस्त लुक देगी। ऐसी साड़ी के साथ लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहनें।
कॉकटेल पार्टी के लिए सिंपल साड़ी पहनने के बजाय सीक्वेन साड़ी का चुनाव कर सकते हैं। साथ में डीप नेक ब्लाउज पहन खूबसूरती को बढ़ाएं।
आजकल हल्की साड़ियों में बूटी प्रिंट बेहद पसंद किया जा रहा हैं। आप करवा चौथ या दिवाली में लाल रंग की बूटी साड़ी जरूर पेयर करें।
अगर प्रिंटेड सिल्क साड़ियों को डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना जाए तो लुक बेहद सिजलिंग हो जाता है। आप रिधिमा की लेस प्रिंटेड सिल्क साड़ी को अपनी वॉर्डरोब में रख सकती हैं।
अगर फेस्टिवल में हैवी वर्क वर्क साड़ी नहीं पहनना चाहते हैं तो रिधिमा की तरह प्लेन रेड कलर साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी के बॉर्डर में कटआउट पैच लगाए गए हैं जो खूबसूरत दिख रहे हैं।
पार्टी वियर के लिए रिधिमा पंडित सी ट्रांसपेरेंट चिकनकारी साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ चिकनकारी नेट ब्लाउज और नेकलेस पेयर करें।