Hindi

ससुराल में ननद से ज्यादा मिलेगी तवज्जो! चुनें Ridhima Pandit सी साड़ी

Hindi

सिल्वर जरी साड़ी

मराठी लुक के लिए रिधिमा की जरी ग्रीन सिल्क साड़ी रॉयल लुक देगी। ऐसी साड़ियों के साथ मैचिंग ब्लाउज खास लगते हैं। साथ में हरी चूड़ियां रौनक बढ़ा रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी

पूजा या फिर किसी खास मौके में खुद को गॉर्जियस लुक देने के लिए रिधिमा के गोल्डन बॉर्डर की व्हाइट सिल्क साड़ी जबरदस्त लुक देगी। ऐसी साड़ी के साथ लॉन्ग स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

कॉकटेल पार्टी के लिए सिंपल साड़ी पहनने के बजाय सीक्वेन साड़ी का चुनाव कर सकते हैं। साथ में डीप नेक ब्लाउज पहन खूबसूरती को बढ़ाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

बूटी रेड ऑर्गेंजा साड़ी

आजकल हल्की साड़ियों में बूटी प्रिंट बेहद पसंद किया जा रहा हैं। आप करवा चौथ या दिवाली में लाल रंग की बूटी साड़ी जरूर पेयर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

लेस प्रिंटेड सिल्क साड़ी

अगर प्रिंटेड सिल्क साड़ियों को डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना जाए तो लुक बेहद सिजलिंग हो जाता है। आप रिधिमा की लेस प्रिंटेड सिल्क साड़ी को अपनी वॉर्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट बॉर्डर रेड साड़ी

अगर फेस्टिवल में हैवी वर्क वर्क साड़ी नहीं पहनना चाहते हैं तो रिधिमा की तरह प्लेन रेड कलर साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी के बॉर्डर में कटआउट पैच लगाए गए हैं जो खूबसूरत दिख रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट चिकनकारी साड़ी

पार्टी वियर के लिए रिधिमा पंडित सी ट्रांसपेरेंट चिकनकारी साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ चिकनकारी नेट ब्लाउज और नेकलेस पेयर करें। 

Image Credits: instagram