Hindi

Hina Khan जैसी दिखेंगी हूर, दिवाली पर कैरी करें ऐसी ड्रेस

Hindi

हिना खान आउटफिट

हिना खान जितनी शानदार अदाकारा है, उतनी ही फैशनेबल भी। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसे पहनकर आप हीरोइन से कम नहीं दिखेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

दिवाली पर एथनिक लुक में वेस्टर्न टच देते हुए हिना खान सी साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी स्लिट टॉप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है जो यूनिक लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

धोती संग ब्लाउज

वहीं हिना खान सा धोती संग ब्लाउज इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी दिवाली पर प्यारी लगेगी। ये आजकल खूब चलन में भी है। अगर आप मिनिमल लुक चाह रही हैं तो 3-4 रुपए में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन विद दुप्ट्टा

साटन एंब्रॉयडरी पर हिना खान ने गाउन कैरी किया है। जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। बाजार में ऐसे गाउन बजट और वैरायटी के मिल जाएंगे। जो दिवाली के लिए अच्छा ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट विद ब्लाउज

लहंगे की बजाय दिवाल पर प्रिंटेड स्कर्ट प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती है। ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती है। आप ऑक्सीडेंट जूलरी के आउटफिट को हैवी लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

काटन साड़ी

सोबर लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए हिना खान जैसी काटन साड़ी वियर करें। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी को डीप नेक ब्लाउज और बैंगल्स के साथ स्टाइल सेसी लुक दिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल गाउन

दिवाली पर यूनिक लुक के लिए हिना खान की ड्रेस परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने रफल स्टाइल में इसे कैरी किया है। आप ऑनलाइन ऐसा गाउन ले सकती हैं हालांक इसके ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: instagram

Stylish Girl चुराएंगी लाइमलाइट! चुनें Ananya Panday से 7 Lipstick शेड

पुराने लकड़ी के दरवाजे-खिड़की होंगे नए, क्लीनिंग के लिए अपनाएं 7 TIPS

कंधों से बार-बार खिसक रहा ब्लाउज? जानें तुरंत ठीक करने के Hacks

ससुराल में ननद से ज्यादा मिलेगी तवज्जो! चुनें Ridhima Pandit सी साड़ी