Hindi

मोटी कमर से बाजू तक, Vidya Balan की हल्की साड़ियों संग दिखेंगे स्लिम

Hindi

विद्या बालन की प्रिंटेड साड़ी

फिल्म प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ब्लैक-व्हाइट प्रिंट साड़ी में गजब की स्लिम दिखीं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक प्लेन यूनेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया था। 

Image credits: our own
Hindi

कॉटन 2 कलर साड़ी

विद्या बालन ने कॉटन टू कलर साड़ी पहनी है। कर्वी गर्ल के ऊपर कॉटन की साड़ियां खूब फबती हैं। ऐसी साड़ियों में मोटापा नहीं दिखता और फिगर भी आसानी से फ्लॉन्ट किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड ब्लैक-व्हाइट साड़ी

आपकी वार्डरोब में विद्या बालन जैसी स्ट्राइप्ड ब्लैक-व्हाइट साड़ी जरूर होनी चाहिए। हमेशा हल्का फैब्रिक ही चूज करें ताकि आप मोटी न दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

आजकल कलरफुल फ्लोरल सिल्क साड़ियों का खूब चलन है। आप सिल्क की ऐसी साड़ियां 700 रु में खरीद सकती हैं। साथ में हल्की एक्सेसरीज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज संग प्रिंटेज साड़ी

विद्या बालन का स्टालिश बेल्ट बोटनेक ब्लाउज और प्रिंटेड साड़ी को रॉयल लुक दे रहा है। कर्वी गर्ल्स को एक बार ये ट्रिक भी अपनाकर देखनी चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा रेड साड़ी

कई बार सिंपल सी साड़ी भी आपके लुक में चार चांद लगा देती हैं। आप प्लेन ऑर्गेंजा रेड साड़ी को प्रिंटेड ब्लाउज संग पेयर कर गजब ढा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन-सिल्क पीच कलर साड़ी

बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए कॉटन-सिल्क पीच कलर साड़ी ट्राई की जा सकती है। आपको ऐसी साड़ियों संग मैचिंग स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram

हैवी बाजू छुपाने के लिए ट्रेंडी Cape Blouse Designs

लाल सिल्क साड़ी लगेगी रंगीन, उसपर पहनें ये 7 Blouse

Kriti Sanon से साड़ी लुक 2K में करें रिक्रिएट, देखें ये 7 आइडियाज

Hina Khan जैसी दिखेंगी हूर, दिवाली पर कैरी करें ऐसी ड्रेस