Hindi

दिवाली की रात दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें पाखी सी Indo Western Dresses

Hindi

ऐश्वर्या शर्मा डिजाइनर आउटफिट

पाखी के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या शर्मा की खूबसूरती पर फैंस जान छिड़कते हैं। ऐसे में हम उनका इंडो वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन आपके लिए लेकर आये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर काफ्तान गाउन

दिवाली पर साड़ी-सूट से हटकर आप ऐश्वर्या जैसा डिजाइनर काफ्तान गाउन चुनें। ये सेसी लुक दे रहा है। आजकल ये खूब ट्रेंड में है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे गाउन बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस

हैवी वर्क पहनकर बोर हो गई है तो ऐश्वर्या शर्मा जैसी प्रिंटेड थाई स्लिट स्कर्ट को आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनें। ऑक्सीडेंट जूलरी लुक हैवी बनाएंगी। ये सिंपल होकर स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस

जैस्मिन स्लीव कॉलर नेक ब्लाउज को एक्ट्रेस ने धोती स्कर्ट के साथ टीमअप किया है जो गॉर्जियस लग रही है। अगर आप दिवाली पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन स्कर्ट विद हैवी ब्लाउज

अगर बजट कम है तो आप प्लेन स्कर्ट के साथ हैवी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐश्वर्या ने प्लेन स्कर्ट को पर्ल वर्क ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। बाजार में ये ब्लाउज 1000 के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी फिटेड गाउन

गाउन कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होते है। अगर आप भी दिवाली पार्टी में फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐश्वर्या का ये गाउन बेस्ट है। आप बाजार से 2-3 हजार में मिलता-जुलता गाउन खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर डिजाइनर ड्रेस

दिवाली पार्टी में यूनिक लुक के लिए ऐश्वर्या की ये ड्रेस परफेक्ट है। जहां लेयर स्कर्ट के साथ साइड क्रेप टॉप एटेच है। सी ग्रीन कलर का ये आउटफिट वाकई काफी प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram

पैरों पर टिक जाएंगी निगाहें, साड़ी-सूट संग पहनें ऐसी चांदी की पायल

पूजा के फूलों को फेंके नहीं, इस तरह करें यूज, बन जाएंगे हजारों के काम

करवा चौथ पर पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 8 आलता डिजाइन

किंजल की तरह दिवाली में लगाएं ग्लैमर का छौंका, पहनें 8 साड़ी डिजाइन