Gold Chain के आगे भूल जाएंगी नेकलेस, ये डिजाइन करेंगी लुक कंप्लीट
Other Lifestyle Oct 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड चेन डिजाइन
चाहे दिवाली हो या पार्टी गोल्ड चेन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ऐसे में अगर गले के हिसाब से सही चेन न पहनी जाए तो ये ओवरलुक होने के साथ सारा स्टाइल खराब कर देती है।
Image credits: instagram
Hindi
मॉर्डन गोल्ड चेन डिजाइन
आजकल प्लेन गोल्ड चेन की जगह पुल पैडेंट चेन पसंद की जा रही है। अगर आप ज्यादा जूलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ये मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर अच्छी लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल गोल्ड चेन डिजाइन
क्यूबिक चेन में बटरफ्लाई गोल्ड चेन मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं त इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये एथनिक के साथ वेस्टर्न हर आउटफिट को लाजवाब लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चेन विद पैंडेंट
क्वालिटी के साथ स्टाइल देने के लिए जालीदार गोल्ड चेन बेस्ट रहती है। आप इसमें पैडेंट डलवा सकती हैं। हालांकि ये गोल्ड चेन किसी स्पेशल ओकेजन पर भी ही पहनी जा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर चेन डिजाइन
जिन महिलाओं को नेकलेस पहनना पसंद नहीं है वह डबल लेयर पर ऐसी चेन चुन सकती हैं। ये हार के साथ मंगलसूत्र की कमी पूरी करती है। ऐसी चेन की कई वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
चिक बोन गोल्ड चेन डिजाइन
आप फंकी जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो गोल्ड पैर्टन पर ऐसी चिक बोन गोल्ड चेन ट्राई करें। गोल्ड में तो ये एक्सपेंसिव होगी हालांकि ड्यूप डिजाइन में ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्यूबिक गोल्ड चेन डिजाइन
क्यूबिक गोल्ड चेन क्लासिक लुक के लिए जाती है। यहां पर स्क्वायर पैडेंट को चेन के साथ अटैच किया गया है। आप एलीगेंट लुक के लिए इसे साड़ी के साथ वियर कर गॉर्जियस लगेंगी।