Hindi

Chanakya Niti: परिवार नष्ट कर देती हैं ऐसी 6 स्त्रियां, न करें शादी

Hindi

झूठ बोलने वाली स्त्री

चाणक्य की व्यवहारिक सलाह जीवन में फलदायी साबित होती है। चाणक्य ने ऐसी स्त्री से विवाह न करने की सलाह दी है जो समय-समय पर स्वार्थ के लिए झूठ बोलती हो।

Image credits: social media
Hindi

असभ्य व्यवहार वाली

चाणक्य ने कहा है कि अगर कोई स्त्री खूबसूरत हो लेकिन आपके साथ या अन्य के साथ असभ्य है तो उसे भी जीवन में नहीं लाना चाहिए। ऐसी स्त्रियां भरे समाज में परिवार का अपमान करा सकती हैं। 

Image credits: adobe stock
Hindi

घरेलू कामों से अनजान

आज के समय में भले की चाणक्य की इस नीति से लोग इंकार कर दें लेकिन चाणक्य मानते हैं कि जो महिला घरेलू काम नहीं जानती, उससे शादी भी कष्ट पहुंचा सकती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

कम बुद्दि की खूबसूरत महिला

चाणक्य ने जोर दिया है कि परिवार की संपन्ना और खुशी के लिए कभी भी खूबसूरत मंदबुद्धि महिला से शादी नहीं रचानी चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

अहंकार से भरी महिला

जो महिलाएं अपने अहंम में रहती हैं वो कभी भी परिवार को साथ लेकर नहीं चल पाती हैं। चाणक्य के अनुसार ऐसी महिलाओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 

Image credits: adobe stock
Hindi

पारिवारिक खराब स्थिति वाली

जिन लड़कियों की परवरिश खराब माहौल में की गई है, चाणक्य के अनुसार उन्हें भी जीवन में शामिल नहीं करना चाहिए वरना परिवार की खुशियां खत्म हो सकती हैं।

Image credits: social media

Divyanka Tripathi की 6 हेयरस्टाइल करवा चौथ के लिए बेस्ट, करें ट्राई

रत्न से जड़ी लगेंगी रानी, करवाचौथ पर स्टाइल करें Red Embroidery Blouse

दिवाली पर दिखेंगे देसी ठाठ, स्टाइल करें किंजल से 7 आउटफिट

लगेंगी क्लासिक जब हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहनेंगी ये साड़ी डिजाइंस