Hindi

पाकिस्तानी अदा से मनाएं दिवाली, सजल अली से लें हैवी Suit Ideas

Hindi

थ्रेड लेस वर्क पाकिस्तानी सूट

पिंक कलर फुल स्लीव्स सूट में सजल बेहद हसीन लग रही हैं। इस थ्रेड लेस वर्क पाकिस्तानी सूट लुक को पूरा करने के लिए सजल ने मिनिमल मेकअप किया है और स्टोन वाले इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Sajal Ali/instagram
Hindi

गोल्डन टच पाकिस्तानी गरारा सूट

इस फुल स्लीव्स सलवार-कमीज में सजल अली कमाल की लग रही हैं। इस कंट्रास्ट कुर्ती के साछ गोल्डन टच दिया गया है। इस पाकिस्तानी गरारा सूट को आप भी अपने लिए कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Sajal Ali/instagram
Hindi

स्टोन एंड पर्ल एंब्रायडरी अनारकली सूट

सजल अली व्हाइट स्टोन एंड पर्ल एंब्रायडरी अनारकली सूट में कमाल की लग रही हैं। किसी खास इवेंट व फंक्शन में आप ऐसा सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Sajal Ali/instagram
Hindi

पेस्टल शेड पर्ल प्लाजो सूट

पेस्टल कलर प्लाजो-कुर्ता व दुपट्टा में सजल बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐसी स्लीव्स की हैवी कुर्ती बहुत कंफर्टेबल होती है, आप भी इस दिवाली ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Sajal Ali/instagram
Hindi

बोतल ग्रीन कलर वेलवेट सूट

बोतल ग्रीन कलर वेलवेट अनारकली स्टाइल सूट के साथ चोड़े बॉर्डर का दुपट्टा लिए सजल बेहद प्रिटी लग रही हैं। इनका यह लुक किसी पार्टी व इवेंट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image credits: Sajal Ali/instagram
Hindi

कंट्रास्ट एंब्रायडरी येलो पाकिस्तानी सूट

जरी थ्रेड वर्क में लाइट येलो कलर सूट में सजल बेहद स्टनिंग लग रही हैं। कंट्रास्ट एंब्रायडरी में आप भी ऐसा येलो पाकिस्तानी सूट ले सकती हैं। चोकर व बालों में स्लीक बन लुक में चुने।

Image credits: Sajal Ali/instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क अनारकली सूट

मेहंदी ग्रीन कलर के सिल्क फैब्रिक सूट पर जरी वर्क किया गया है। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा में सजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हैवी जूलरी इस सूट लुक को पूरा कर रही हैं।

Image credits: Sajal Ali/instagram

Chanakya Niti: परिवार नष्ट कर देती हैं ऐसी 6 स्त्रियां! न करें शादी

Divyanka Tripathi की 6 हेयरस्टाइल करवा चौथ के लिए बेस्ट, करें ट्राई

रत्न से जड़ी लगेंगी रानी, करवाचौथ पर स्टाइल करें Red Embroidery Blouse

दिवाली पर दिखेंगे देसी ठाठ, स्टाइल करें किंजल से 7 आउटफिट