Hindi

Liquid Lipstick फैल जाए तो इन हैक्स से करें ठीक, नहीं होगा मेकअप खराब

Hindi

टिश्यू पेपर का उपयोग करें

फैलने के तुरंत बाद, एक साफ टिश्यू पेपर या कॉटन पैड से धीरे से दाग को थपथपाएं। इससे Extra लिक्विड को सोख लिया जाएगा। टिश्यू पेपर में थोड़ा तेल लगाकर भी आप लिपस्टीक को पोंछ सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंसीलर लगाएं

यदि लिपस्टिक फैल गई है, तो अपने लिपलाइनर या कंसीलर से उसे ठीक करें। इसे फैलने वाले हिस्से के चारों ओर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पाउडर का उपयोग करें

फैलने के बाद, लिपस्टिक के ऊपर हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। इससे लिपस्टिक सेट हो जाएगी और फैलने की संभावना कम हो जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकअप लिपस्टिक साथ रखें

हमेशा अपनी बैग में एक छोटी लिपस्टिक या लिप बाम रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप तुरंत उसे टच अप कर सकें।

Image credits: Instagram
Hindi

आउट लाइनर लगाएं

लिपस्टिक लगाने से पहले, होंठ में आउट लाइनर जरूर लगाएं, ये लिप्सटीक को होंठ से बाहर नहीं लगने देता और लिपस्टिक के फैलने का डर भी नहीं रहता।

Image credits: Instagram
Hindi

फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

मेकअप के सेट होने के बाद एक फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह लिपस्टिक को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

Image credits: Instagram

धनतेरस पर मचाएं धूम, यंग गर्ल्स चुनें Nitanshi Goel से 8 Suit Designs

Happy Sharad Purnima 2024: दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश

Hema Malini का स्टाइल सीक्रेट, सिल्क-बनारसी साड़ी संग पहनें ये 6 हार

हाथ चूम लेंगे आपके पिया जी , करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी की ये 8 डिजाइन