Hindi

क्लासिक से मॉडर्न तक, टिशू सिल्क आउटफिट के लिए बेजोड़ ब्लाउज डिजाइन!

Hindi

देखें टिशू सिल्क की साड़ी के लिए बेहतरीन डिजाइन

क्लासिक से मॉडर्न तक, टिशू सिल्क साड़ी और लहंगे के लिए बेहतरीन ब्लाउज डिज़ाइन की तलाश में हैं? हाई नेक, हॉल्टर नेक, कट स्लीव और वी नेक जैसे डिजाइन के साथ अपने लुक को निखारें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

हाइ नेक ब्लाउज के इस डिजाइन के साथ आप स्लीव को इस तरह से लॉन्ग थ्री-फोर्थ में सिलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव सूट स्टाइल बलाउज

Sobhita Dhulipala की ये साड़ी मसाबा के द्वारा डिजाइन की गई है, इसमें मॉडल ने हाई नेक ब्लाउज को सूट पैटर्न में सिलवाया है, जो साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

टिशू साड़ी और लहंगे के लिए आप हॉल्टर नेक ब्लाउज की डिजाइन को भी चुन सकती हैं। ये डिजाइन आपके साड़ी के पल्लू को अच्छे से दिखाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन

टिशू साड़ी में कट स्लीव के साथ बैकलेस ब्लाउज भी आपके लुक को स्टाइलिश दिखाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ ब्लाउज में वी नेक डिजाइन

टिशू फैब्रिक लहंगा के लिए आप अदिती राव हैदरी की तरह आप वी नेक ब्लाउज में थ्री-फोर्थ स्लीव की डिजाइन भी बनवा सकते हैं। 

Image credits: Instagram

Liquid Lipstick फैल जाए तो इन हैक्स से करें ठीक, नहीं होगा मेकअप खराब

धनतेरस पर मचाएं धूम, यंग गर्ल्स चुनें Nitanshi Goel से 8 Suit Designs

Happy Sharad Purnima 2024: दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश

Hema Malini का स्टाइल सीक्रेट, सिल्क-बनारसी साड़ी संग पहनें ये 6 हार