पुरानी टी-शर्ट से नया स्टाइलिश ब्लाउज बनाएं, वॉर्डरोब करें अपडेट
Other Lifestyle Oct 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
टीशर्ट का सिलेक्शन करें
सबसे पहले एक ऐसी टीशर्ट को सिलेक्ट करें जो आपके ब्लाउज के लिए सही हो। टीशर्ट का फैब्रिक सॉफ्ट और स्ट्रेचेबल होना चाहिए ताकि इसे पहनने में आराम हो।
Image credits: Our own
Hindi
स्लीव्स और नेकलाइन एडजस्ट करें
हॉफ स्लीव्स या स्लीवलेस ब्लाउज बनाना चाहती हैं, तो स्लीव्स को कैंची से काटें या साथ में डिजाइनर लेस लगवाएं। ब्लाउज का गला डीप करने के लिए नेकलाइन को काटें। आप V-शेप या U-शेप चुनें।
Image credits: Our own
Hindi
फिटिंग सही करें
ब्लाउज को ज्यादा फिटेड बनाने के लिए, टीशर्ट के साइड्स को अंदर की ओर से सिल लें। बॉडी के हिसाब से मार्कर से मार्क करें और फिर कैंची से एक्स्ट्रा फैब्रिक काट लें। फिर सिलाई करें।
Image credits: social media
Hindi
डिजाइनिंग पर ध्यान
यदि आप अपने ब्लाउज को और ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो रिबन, लैस, बटन या अन्य एंब्रायडरी ऐड कर सकती हैं। उन्हें नेकलाइन, स्लीव्स या हेम पर लगा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ब्लाउज की हेमिंग
अगर ब्लाउज का हेम बहुत लंबा हो, तो उसे काटकर छोटा कर लें और फिर उसे हेम करके सिला दें। साथ ही चाहें तो आप एक्स्ट्रा ग्लैम के लिए एंब्रायडरी लेस लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
आखिरी फिटिंग
ब्लाउज तैयार हो जाने के बाद, उसे पहनकर देखें। अगर किसी और एडजस्टमेंट की जरूरत हो तो उस पर काम करें। साथ ही चाहें तो आप खुद से बीच-बीच में स्टोन वर्क या लटकन लगा सकती हैं।