16 अक्टूबर को जन्मी हेमा मालिनी ने अपनी सुंदरता, अभिनय और नृत्य कौशल से दशकों तक सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया। इस मौके पर एक्ट्रेस के कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं।
हेमा मालिनी की दक्षिण भारतीय जड़ों को सम्मान देते हुए, कांजीवरम साड़ियां उनकी वार्डरोब का अभिन्न हिस्सा हैं। चमकीले रंगों और चौड़े बॉर्डर वाली ये साड़ियां उन्हें शाही लुक देती हैं।
जॉर्जेट की हल्की और फ्लोई साड़ियां उनकी पर्सनैलिटी से बखूबी मेल खाती हैं। सिंपल प्रिंट और पेस्टल रंगों की ये साड़ियां उन्हें कंफर्ट के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक देती हैं।
गोल्डन सिल्क साड़ी में हेमा मालिनी किसी शायर की ड्रीम गर्ल लग रही हैं। इस तरह की साड़ी हर जनरेशन के लेडीज पर खूब जमेगी।
पिंक और सुनहरे ज़री वर्क वाली बनारसी साड़ियां हेमा मालिनी के लुक को बेहद आकर्षक बना देती हैं। किसी पारिवारिक आयोजन या बड़े इवेंट में उन्हें अक्सर बनारसी साड़ियों में देखा गया है।
हेमा मालिनी फ्लोरल प्रिंट से सजी सिल्क की साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी 40 प्लस की महिलाओं पर बहुत ही खिलती है।
पिंक कलर की पटोला सिल्क साड़ी में हेमा मालिनी सिंपल और एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
घर में पूजा पाठ हो या फिर शादी समारोह, मम्मी के ऊपर इस तरह की रेड सिल्क की साड़ी खूब जमेगी। 10 हजार के नीचे अच्छी सिल्क की साड़ी आ जाएगी।
येलो और मैरुन शेड्स सिल्क की साड़ी में हेमा मालिनी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।