Hindi

'ड्रीम गर्ल' जैसी मॉम लगेंगी हसीन, करें गिफ्ट 8 तरह की सुंदर साड़ी

Hindi

76 की हुईं हेमा मालिनी

16 अक्टूबर को जन्मी हेमा मालिनी ने अपनी सुंदरता, अभिनय और नृत्य कौशल से दशकों तक सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया। इस मौके पर एक्ट्रेस के कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

हेमा मालिनी की दक्षिण भारतीय जड़ों को सम्मान देते हुए, कांजीवरम साड़ियां उनकी वार्डरोब का अभिन्न हिस्सा हैं। चमकीले रंगों और चौड़े बॉर्डर वाली ये साड़ियां उन्हें शाही लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट की हल्की और फ्लोई साड़ियां उनकी पर्सनैलिटी से बखूबी मेल खाती हैं। सिंपल प्रिंट और पेस्टल रंगों की ये साड़ियां उन्हें कंफर्ट के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क साड़ी में हेमा मालिनी किसी शायर की ड्रीम गर्ल लग रही हैं। इस तरह की साड़ी हर जनरेशन के लेडीज पर खूब जमेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

पिंक और सुनहरे ज़री वर्क वाली बनारसी साड़ियां हेमा मालिनी के  लुक को बेहद आकर्षक बना देती हैं। किसी पारिवारिक आयोजन या बड़े इवेंट में उन्हें अक्सर बनारसी साड़ियों में देखा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

हेमा मालिनी फ्लोरल प्रिंट से सजी सिल्क की साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी 40 प्लस की महिलाओं पर बहुत ही खिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पटोला सिल्क साड़ी

पिंक कलर की पटोला सिल्क साड़ी में हेमा मालिनी सिंपल और एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की सिल्क साड़ी

घर में पूजा पाठ हो या फिर शादी समारोह, मम्मी के ऊपर इस तरह की रेड सिल्क की साड़ी खूब जमेगी। 10 हजार के नीचे अच्छी सिल्क की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो मैरुन सिल्क साड़ी

येलो और मैरुन शेड्स सिल्क की साड़ी में हेमा मालिनी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Our own

कमर और हिप्स से टाइट हो गया है शादी का लहंगा, इस तरह करें फिट

बिछिया के बिना सुहाग अधूरा! 10 डिजाइन वाली पैरों की अंगूठी जरूर खरीदें

पुरानी टी-शर्ट से नया स्टाइलिश ब्लाउज बनाएं, वॉर्डरोब करें अपडेट

सलमान खान की Ex का 64 में भी जलवा, ऐसा मेकअप कर दिखती हैं आज भी जवां