Hindi

दिवाली पर बिखेरें फैशन का जादू, चुनें Allu Arjun की वाइफ जैसे आउटफिट

Hindi

अल्लू अर्जुन वाइफ स्नेहा रेड्डी

अल्लू अर्जुन साउथ सुपरस्टार है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं, उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी भी किसी से कम नहीं है। वह फैशन सेंस से हसीनाओं को मात देती हैं। 

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

स्नेहा रेड्डी आउटफिट

ऐसे में दिवाली आने वाली है। आप फेस्टिव सीजन में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो स्नेहा रेड्डी के आउटफिट ट्राई करें जो दिवाली पार्टी में गॉर्जियस लुक देने में कम नहीं रखेंगे। 

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट विद ब्लाउज

हैवी आउटफिट की बजाय दिवाली पर स्नेहा रेड्डी सा आउटफिट चुनें। ये लुक मिनिमल रखता है। बाजार में ऐसी स्कर्ट मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है आप चाहे तो ब्रालेट पहनें।

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

शरारा सलवार सूट

स्लीवलेस शरारा सूट के कई पैर्टन मिल जाएंगे लेकिन इस बार आप बोट नेक पर शरारा सूट चुनें। ये सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे न्यूड मेकअप और हैवी कंट्रास्ट इयररिंग्स संग पहनें।

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

एंब्रॉयडरी लहंगा डिजाइन

अगर आप दिवाली पर लहंगा पहनना चाह रही हैं तो इस बार मिरर और सीक्वेन वर्क की बजाय सिल्वर एंब्रॉयडरी लहंगा चुनें। स्नेहा रेड्डी का ब्लू लहंगा रॉयल लुक के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

सीक्वेन गाउन डिजाइन

सीक्वेन आउटफिट अफॉर्डेबल होने के साथ स्टाइलिश लुक देती है। अगर आप दिवाली पर सिंपल लुक में एलीगेंट दिखन चाहती हैं तो स्नेहा रेड्डी सी गाउन चुन सकती है। 

Image credits: instagram- allusnehareddy
Hindi

फैंसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस

दिवाली पर इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी डिमांड में रहते हैं। आप हैवी शरारा को मैचिंग ब्लाउज और श्रग संग कैरी कर सकती हैं। स्नेहा रेड्डी जैसा ये आउटफिट 3 हजार रुपए तक मिल जाएगा। 

Image credits: instagram- allusnehareddy

पिकॉक कड़ा बैंगल्स से हाथों को सजाएं,यहां देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन

'ड्रीम गर्ल' जैसी मॉम लगेंगी हसीन, करें गिफ्ट 8 तरह की सुंदर साड़ी

कमर और हिप्स से टाइट हो गया है शादी का लहंगा, इस तरह करें फिट

बिछिया के बिना सुहाग अधूरा! 10 डिजाइन वाली पैरों की अंगूठी जरूर खरीदें