दिवाली पर अपनी लाडली को पहनाएं सितारा से 8 लहंगे, बिटिया लगेगी सोनपरी
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
रेड एंड पर्पल कॉम्बिनेशन लहंगा
रेड कलर के फ्लेयर वाले सिल्क लहंगा के साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज पहनें। इसके साथ कंट्रास्ट में पर्पल कलर की सिल्क की चुन्नी पहने और प्यारा सा लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
साउथ इंडियन स्टाइल सिल्क लहंगा
अगर आपके पास पुरानी सिल्क की साड़ी है, तो आप इस तरीके का प्लीटेड साउथ इंडियन स्टाइल का लहंगा बना सकते हैं। इसके साथ लॉन्ग चोली बनवाएं, जिसमें पफ स्लीव्स दें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड हैवी वर्क लहंगा
रेड बेस में सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा भी आपकी बिटिया पर बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे सितारा ने फ्लेयर वाला लहंगा कैरी किया है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स कट आउट ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन प्रिंटेड लहंगा
ब्लैक एंड व्हाइट कॉटन प्रिंटेड लहंगा भी आपकी बेटी के ऊपर बहुत खूबसूरत लगेगा। दिवाली के मौके पर आप इस तरीके का लाइटवेट लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ रेड प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
व्हाइट बेस में रेड फ्लावर प्रिंट वाला लहंगा भी दिवाली पर आपकी बेटी को एकदम प्यारा लुक दे सकता है। इसके साथ रेड कलर का प्रिंटेड ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज सिल्क लहंगा
सिल्क फैब्रिक में ऑरेंज कलर का लहंगा भी आपकी बिटिया को एकदम प्यारा लुक दे सकता है। दिवाली के मौके पर इस तरीके का लहंगा पहना है और इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल कलर लहंगा
अपनी बिटिया रानी को ब्राइट कलर पहनाने की जगह आप पिस्ता कलर का लहंगा पहनाएं। जैसे सितारा ने एकदम खूबसूरत सा लहंगा पहना है, इसके ऊपर एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर की है।