आप दिवाली में सुंदर दिखने के लिए पर्पल कलर के धोती सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, लुक को सुंदर बनाने के लिए आउटलाइन पर लेस लगवाएं।
स्टनिंग लुक के लिए इस तरह का हैवी स्टोन वर्क पिंक सलवार सूट भी ले सकती हैं। इसमें आपको राउंड नेकलाइन के साथ-साथ कॉलर नेकलाइन के सूट डिजाइंस मिल जाएंगे। इसके साथ जूतियां ट्राई करें।
सलवार पैंट के साथ जरी वर्क अनारकली कुर्ता सूट बनवाएं। नीचे की तरफ लेस डिजाइन चुनें। इसके साथ आप दुपट्टा भी सेम लेस डिजाइन के साथ बनवा सकती हैं। इससे आपका सूट लुक अच्छा लगेगा।
मार्केट में इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे। आप इसे सादा सिंपल सूट सेट में लेकर अलग से हैवी चोली बनवा सकती हैं। चाहें तो साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा डालें।
नाइट में इस तरह के मिरर वर्क जयपुरी शरारा सेट स्टनिंग लगते हैं। आप इसे दिवाली गेट टू गेटर पार्टी के लिए बनवा सकती हैं। इसके साथ आप मिरर वर्क या मैटलिक जूलरी चुनें।
धनतेरस के लिए आप इस तरह का हॉल्टर नेक फ्यूशिया शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको नेकलाइन पर हैवी और सिंपल हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इसके साथ पैंट प्लेन डिजाइन में चुनें।
आप लाइट ग्रीन कलर के हैवी सूट पर इस तरह का गोल्डन पर्ल वर्क चुन सकती हैं। साथ में यूनिक लुक के लिए कंट्रास्ट बंधेज दुपट्टा वियर करें। ऐसे सूट मार्केट में 2000 रुपये में मिल जाएगी।
सिंपल सूट की तलाश में हैं तो इस डिजाइन को कस्टमाइज करा सकती हैं। आप प्लेन फ्रिल स्टाइल फ्रॉक सूट को लेगिंग और नेट दुपट्टा के साथ चुनें। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा।