Hindi

धनतेरस-दिवाली के लिए बनवाएं 8 कलरफुल सूट डिजाइंस, हर जूलरी करेगी मैच

Hindi

पर्पल धोती-कुर्ता सेट

आप दिवाली में सुंदर दिखने के लिए पर्पल कलर के धोती सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, लुक को सुंदर बनाने के लिए आउटलाइन पर लेस लगवाएं। 

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

स्टोन वर्क पिंक सलवार सूट

स्टनिंग लुक के लिए इस तरह का हैवी स्टोन वर्क पिंक सलवार सूट भी ले सकती हैं। इसमें आपको राउंड नेकलाइन के साथ-साथ कॉलर नेकलाइन के सूट डिजाइंस मिल जाएंगे। इसके साथ जूतियां ट्राई करें।

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

जरी वर्क अनारकली सूट

सलवार पैंट के साथ जरी वर्क अनारकली कुर्ता सूट बनवाएं। नीचे की तरफ लेस डिजाइन चुनें। इसके साथ आप दुपट्टा भी सेम लेस डिजाइन के साथ बनवा सकती हैं। इससे आपका सूट लुक अच्छा लगेगा। 

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

चोली पैटर्न सादा अनारकली सूट

मार्केट में इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे। आप इसे सादा सिंपल सूट सेट में लेकर अलग से हैवी चोली बनवा सकती हैं। चाहें तो साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा डालें।

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

मिरर वर्क जयपुरी शरारा सेट

नाइट में इस तरह के मिरर वर्क जयपुरी शरारा सेट स्टनिंग लगते हैं। आप इसे दिवाली गेट टू गेटर पार्टी के लिए बनवा सकती हैं। इसके साथ आप मिरर वर्क या मैटलिक जूलरी चुनें।

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

हॉल्टर नेक फ्यूशिया शरारा सूट

धनतेरस के लिए आप इस तरह का हॉल्टर नेक फ्यूशिया शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको नेकलाइन पर हैवी और सिंपल हर तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इसके साथ पैंट प्लेन डिजाइन में चुनें। 

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

गोल्डन पर्ल वर्क बंधेज सूट

आप लाइट ग्रीन कलर के हैवी सूट पर इस तरह का गोल्डन पर्ल वर्क चुन सकती हैं। साथ में यूनिक लुक के लिए कंट्रास्ट बंधेज दुपट्टा वियर करें। ऐसे सूट मार्केट में 2000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

प्लेन फ्रिल स्टाइल फ्रॉक सूट

सिंपल सूट की तलाश में हैं तो इस डिजाइन को कस्टमाइज करा सकती हैं। आप प्लेन फ्रिल स्टाइल फ्रॉक सूट को लेगिंग और नेट दुपट्टा के साथ चुनें। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा। 

Image credits: instagram@pinkcitybysarika

दिवाली पर अपनी लाडली को पहनाएं सितारा से 8 लहंगे, बिटिया लगेगी सोनपरी

दीदार को बेसब्र होंगे बलमा! करवाचौथ में लाल साड़ी संग 6 Makeup Idea

दिवाली पर बिखेरें फैशन का जादू, चुनें Allu Arjun की वाइफ जैसे आउटफिट

पिकॉक कड़ा बैंगल्स से हाथों को सजाएं,यहां देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन