Hindi

Gold Earrings के ये डिजाइन महिलाओं को आएंगे पसंद, तुरंत करें चेक

Hindi

गोल्ड टॉप्स

गोल्ड इयररिंग्स की तलाश हमेशा महिलाओं को रहती है। अगर आप भी कुछ नया पहनना चाह रही हैं तो हुकप्स से टॉप्स तक गोल्ड इयररिंग्स की न्यू डिजाइन जरूर देखें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स

लोटस स्टड इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आ रहे हैं। आप चांदबालियों और झुमकों से कुछ अलग पहनना चाह रही हैं ऐसे गोल्ड इयररिंग्स वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स

डायमंड-गोल्ड पर तैयार ये इयररिंग्स मॉर्डन डिजाइन बेस्ड है। आप पार्टी वियर इयररिंग्स की तलाश में है तो इसे चुनें। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

हुकप्स गोल्ड इयररिंग्स

लीफ पैर्टन पर ये नग गोल्ड इयररिंग्स काफी यूनिक है। गोल चेहरे पर ये डिजाइन प्यारी लगती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी गोल्ड इयररिंग्स की कई वैरायटी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने की बालियां

फ्लोलर वर्क इन दिनों चलन में है। जूलरी अपग्रेड करते हुए आप शॉर्ट डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स चुन सकती है। इसे पहनने के बाद गले में हैवी हार नहीं पहने वरना लुक खुलकर नहीं आयेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्ड इयररिंग्स

ट्रेडिशनल डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स मैरिड वुमन ट्राई करें। जहां डिजाइन को जटिल रख गया है,वहीं नीचे की ओर घुंघरू लगाये गए हैं। टॉप्स पहनना पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स की डिजाइन

पत्ती डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स हर उम्र की महिला पर प्यारे लगेंगे। अगर आप लॉन्ग बाले पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram

1 दिन नहीं पत्नी पूजेगी सालभर! करवाचौथ में 2k के अंदर खरीदें ये 7 Gift

धनतेरस-दिवाली के लिए बनवाएं 8 कलरफुल सूट डिजाइंस, हर जूलरी करेगी मैच

दिवाली पर अपनी लाडली को पहनाएं सितारा से 8 लहंगे, बिटिया लगेगी सोनपरी

दीदार को बेसब्र होंगे बलमा! करवाचौथ में लाल साड़ी संग 6 Makeup Idea