Gold Earrings के ये डिजाइन महिलाओं को आएंगे पसंद, तुरंत करें चेक
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड टॉप्स
गोल्ड इयररिंग्स की तलाश हमेशा महिलाओं को रहती है। अगर आप भी कुछ नया पहनना चाह रही हैं तो हुकप्स से टॉप्स तक गोल्ड इयररिंग्स की न्यू डिजाइन जरूर देखें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड इयररिंग्स
लोटस स्टड इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आ रहे हैं। आप चांदबालियों और झुमकों से कुछ अलग पहनना चाह रही हैं ऐसे गोल्ड इयररिंग्स वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स
डायमंड-गोल्ड पर तैयार ये इयररिंग्स मॉर्डन डिजाइन बेस्ड है। आप पार्टी वियर इयररिंग्स की तलाश में है तो इसे चुनें। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
हुकप्स गोल्ड इयररिंग्स
लीफ पैर्टन पर ये नग गोल्ड इयररिंग्स काफी यूनिक है। गोल चेहरे पर ये डिजाइन प्यारी लगती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी गोल्ड इयररिंग्स की कई वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
सोने की बालियां
फ्लोलर वर्क इन दिनों चलन में है। जूलरी अपग्रेड करते हुए आप शॉर्ट डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स चुन सकती है। इसे पहनने के बाद गले में हैवी हार नहीं पहने वरना लुक खुलकर नहीं आयेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल गोल्ड इयररिंग्स
ट्रेडिशनल डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स मैरिड वुमन ट्राई करें। जहां डिजाइन को जटिल रख गया है,वहीं नीचे की ओर घुंघरू लगाये गए हैं। टॉप्स पहनना पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड इयररिंग्स की डिजाइन
पत्ती डिजाइन में ये गोल्ड इयररिंग्स हर उम्र की महिला पर प्यारे लगेंगे। अगर आप लॉन्ग बाले पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।