Malaika Vasupal की 7 साड़ी+16 श्रृंगार, Karwa Chauth पर कर लें COPY
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
लाइट पिंक कांजीवरम सिल्क साड़ी
लाइट पिंक कांजीवरम सिल्क साड़ी करवा चौथ के पारंपरिक महत्व के लिए परफेक्ट है। इसमें सिल्क का शिमरी टच और बॉर्डर आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे। इसके साथ आप बेल्ट जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कांजीवरम साड़ी
गोल्डन बॉर्डर से से पिंक कांजीवरम साड़ी में मलाइका वसुपाल बहुत ही प्यारी लग रही हैं। बालों में गजरा और ट्रेडिशनल ज्वेलरी से उन्होंने लुक को पूरा किया है।इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज एंड आइवरी सिल्क साड़ी
ऑरेंज बॉर्डर से सजे आइवरी सिल्क साड़ी के साथ साउथ की एक्ट्रेस ने ग्रीन स्टोन और गोल्ड की हैवी चोकर पहनी है। इसके साथ उन्होंने झुमका जोड़ा है। माथे पर टीका बहुत ही सुंदर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
सिल्वर शिमरी ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन रखी है। मेकअप नथिया और माथे पर टीका लगाकर वो बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रही हैं। नई नवेली दुल्हन इस लुक को कॉपी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू पिंक सिल्क साड़ी
ब्लू कलर की साड़ी में पिंक बॉर्डर खिल रहा है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप किया है और पतली सी नेकलेस पहनी है। हैवी ईयरिंग्स और बालों में गजरा काफी प्यारा लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड चोकर विद मैरुन साड़ी
मलाइका वसुपाल के आप इस लुक को भी करवा चौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं। मैरुन और गोल्डन बॉर्डर से सजी साड़ी के साथ उन्होंने गोल्ड और रेड नग का चोकर पहना है।