यह ब्लू सिल्क पैंट सूट सेट बहुत क्लासी लुक दे रहा है, इसे आप किसी पुरानी वर्क वाली साड़ी से बनवा सकती। साथ में किसी दूसरे सूट का कंट्रास्ट दुपट्टा पेयर करें।
फेस्टिवल सीजन में आप इस तरह का लाल शरारा सूट अपनी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी बनवा सकती हैं। इसके साथ मैचिंग शेड में प्लेन ऑर्गेन्जा दुपट्टा खरीद लें।
आप अपनी किसी सिंगल कलर वाली सिल्क साड़ी से ऐसा एंकल लेंथ प्लेन फ्रॉक सूट सिलवा सकती हैं। साथ में मैचिंग पैंट या लैगिंग पेयर करें। चाहें तो नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
इस नेवी ब्लू सूट में कुछ भी खास नहीं है, बावजूद इसके यह रॉयल लुक दे रहा है। ब्लू कलर की सिल्क साड़ी से कुर्ता बनवाएं और उस पर लेस लगवाएं। बॉटम में कोई मैचिंग का हैवी पैंट रखें।
यह लाइट आसमानी सूट सेट बहुत सुन्दर लग रहा है, इसे आप लाइट एंब्रायडरी सिल्क साड़ी से बनवा सकती हैं। बॉटम में गोल्डन प्लाजो मैच करें। दुपट्टा पर भी गोल्डन लेस लगवा लें।
यह डार्क ग्रीन रंग का सादा सलवार सूट सोबर लग रहा है, इसे सॉफ्ट सिल्क वाली साड़ी से बनवाया जा सकता है। इसके साथ दुपट्टा मार्केट से मैच करा लें।
सारा अली खान का यह चूड़ीदार कुर्ता सेट डूअल टोन में सुन्दर दिख रहा है। मैंडेरिन कॉलर और चूड़ीदार वाला यह सूट आप किसी शाइनी वाली सिल्क साड़ी से बनवाएंगी तो लुक परफेक्ट लगेगा।
हिना खान के इस आसमानी सूट से इंस्पिरेशन लीजिए, जो गोल्डन वर्क होने से कमाल दिख रहा है। इसे प्लेन साड़ी से बनवाया जा सकता है, जिस पर ऊपर से लेस और बूटी मिनिमल वर्क कराएं।
प्लेन बैगनी साड़ी पर गोल्डन लेस लगवाकर शिल्पा के इस कुर्ता सेट को आसानी से रीक्रिएट करवाया जा सकता है। साड़ी के पल्लू से सूट का ऊपर एरिया डिजाइन कराएं।