Hindi

पुरानी सिल्क साड़ी से बनवाएं 10 नए सूट, सस्ते में बनेगी महंगी बात

Hindi

जरदोजी वर्क ब्लू पैंट सूट

यह ब्लू सिल्क पैंट सूट सेट बहुत क्लासी लुक दे रहा है, इसे आप किसी पुरानी वर्क वाली साड़ी से बनवा सकती। साथ में किसी दूसरे सूट का कंट्रास्ट दुपट्टा पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाल सिल्क शरारा सूट

फेस्टिवल सीजन में आप इस तरह का लाल शरारा सूट अपनी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी बनवा सकती हैं। इसके साथ मैचिंग शेड में प्लेन ऑर्गेन्जा दुपट्टा खरीद लें।

Image credits: pinterest
Hindi

एंकल लेंथ प्लेन फ्रॉक सूट

आप अपनी किसी सिंगल कलर वाली सिल्क साड़ी से ऐसा एंकल लेंथ प्लेन फ्रॉक सूट सिलवा सकती हैं। साथ में मैचिंग पैंट या लैगिंग पेयर करें। चाहें तो नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वीनेक कलीदार अनारकली सूट

इस नेवी ब्लू सूट में कुछ भी खास नहीं है, बावजूद इसके यह रॉयल लुक दे रहा है। ब्लू कलर की सिल्क साड़ी से कुर्ता बनवाएं और उस पर लेस लगवाएं। बॉटम में कोई मैचिंग का हैवी पैंट रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लिट पैटर्न आसमानी प्लाजो सूट

यह लाइट आसमानी सूट सेट बहुत सुन्दर लग रहा है, इसे आप लाइट एंब्रायडरी सिल्क साड़ी से बनवा सकती हैं। बॉटम में गोल्डन प्लाजो मैच करें। दुपट्टा पर भी गोल्डन लेस लगवा लें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन सादा सलवार सूट

यह डार्क ग्रीन रंग का सादा सलवार सूट सोबर लग रहा है, इसे सॉफ्ट सिल्क वाली साड़ी से बनवाया जा सकता है। इसके साथ दुपट्टा मार्केट से मैच करा लें।

Image credits: instagram
Hindi

डूअल टोन चूड़ीदार कुर्ता सेट

सारा अली खान का यह चूड़ीदार कुर्ता सेट डूअल टोन में सुन्दर दिख रहा है। मैंडेरिन कॉलर और चूड़ीदार वाला यह सूट आप किसी शाइनी वाली सिल्क साड़ी से बनवाएंगी तो लुक परफेक्ट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

आसमानी गरारा सूट

हिना खान के इस आसमानी सूट से इंस्पिरेशन लीजिए, जो गोल्डन वर्क होने से कमाल दिख रहा है। इसे प्लेन साड़ी से बनवाया जा सकता है, जिस पर ऊपर से लेस और बूटी मिनिमल वर्क कराएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरलेंथ गोल्डन लेस सूट

प्लेन बैगनी साड़ी पर गोल्डन लेस लगवाकर शिल्पा के इस कुर्ता सेट को आसानी से रीक्रिएट करवाया जा सकता है। साड़ी के पल्लू से सूट का ऊपर एरिया डिजाइन कराएं।

Image credits: instagram

Manisha Rani जैसी दिखेंगी फैशन आइकन, ट्राई करें 5 Simple Hairstyle

Patola Saree के लिए परफेक्ट 7 ब्लाउज डिजाइन, लगेगा जैसे- परी हूं मैं..

Malaika Vasupal की 7 साड़ी+16 श्रृंगार, Karwa Chauth पर कर लें COPY

Gold Earrings के ये डिजाइन महिलाओं को आएंगे पसंद, तुरंत करें चेक