Hindi

पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से करें Reuse

Hindi

होम डेकोर

दीवार सजावट के लिए चूड़ियों को एक सर्कल में गोंद की मदद से जोड़कर दीवार पर सजावट के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

बर्ड फीडर

चूड़ियों को धागों से जोड़कर बर्ड फीडर बना सकते हैं, जिसमें आप पक्षियों के लिए दाने रख सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

चूड़ियों से बनाएं विंड चाइम

चूड़ियों की मदद से आप इस चित्र की तरह विंड चाइम भी बना सकते हैं, इसके लिए खूबसूरत रंग बिरंगे कांच की चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

चूड़ियों से बनाएं पेन स्टैंड

चूड़ियों को एक के ऊपर एक रखकर पेन होल्डर बना सकते हैं, जो आपकी पेन और दूसरे स्टेशनरी को रखने के लिए एक सजावटी और किफायती आइडिया देगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

गार्डन डेकोर आइटम

पुरानी चूड़ियों की मदद से आप इस तरह के बर्ड सीटर बना सकती हैं, इसमें आप अनाज रखकर उनके खाने की व्यवस्था भी कर सकती हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

फोटो फ्रेम डेकोरेशन:

चूड़ियों का इस्तेमाल फोटो फ्रेम्स को सजाने के लिए कर सकते हैं। इससे फ्रेम्स को एक कलरफुल और फेस्टिव लुक मिलेगा।

Image credits: Meta AI

कन्नड़ शादियों की 10 यादगार रस्में जो बुनती हैं रिश्तों की डोर!

ऑफिस में पटाखा नहीं, लगें क्लासिक, पहनें Amruta Khanvilkar सी 8 साड़ी

निहारते रहेंगे पिया,दिवाली-छठ पूजा पर पहनें Mahima Makwana जैसी ड्रेस

लहंगा को मात देंगे ये 9 लाल सूट डिजाइंस, पहली नजर में दिल हार बैठेंगी