Hindi

कांच या मेटल नहीं, इस बार पिया का मन मोहें इन खूबसूरत पंजाबी चूड़े से

Hindi

देखें पंजाबी चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन

इस करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लाल और सफेद चूड़ियों से हटकर ट्राई करें कुंदन, मोती वर्क या फिर रजवाड़ी डिजाइन वाले पंजाबी चूड़े। मैरून कलर और कौड़ी वर्क भी है खास!

Image credits: Instagram
Hindi

मैरून कलर पंजाबी चूड़ा डिजाइन

लाल, सफेद या गुलाबी रंग का पंजाबी चूड़ा नहीं पहनना है, तो आप अपने हाथों को इस तरह के मैरून कलर के पंजाबी चूड़ा डिजाइन से सजा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एम्बेलिश्ड चूड़ा

चूड़े पर क्रिस्टल और स्टोन्स का काम, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ती है। इसे करवा चौथ के साथ-साथ वेडिंग फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन और मोती वर्क वाला चूड़ा

रॉयल लुक के लिए कुंदन और मोती वर्क वाला चूड़ा बेहद खूबसूरत है, करवा चौथ में इसे पहन अपने पिया को मन मोहें।

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाडी चूड़ा डिजाइन

सिंपल पंजाबी चूड़ा में इस तरह के रजवाड़ी कंगन के साथ सेट कर अपने कपड़े और हाथों को रॉयल लुक दे सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पारंपरिक लाल और सफेद चूड़ा

पंजाबी शादी और करवा चौथ के लिए सालों से लाल और सफेद रंग का चूड़ा सबसे अधिक लोकप्रिय है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौड़ी वाले पंजाबी चूड़ा डिजाइन

लाल, सफेद और गुलाबी रंग के चूड़ा में इस तरह से कौड़ी वर्क वाले कंगन पहन आप अपने चूड़ा में नया और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।

Image credits: Instagram

बजट के साथ लुक में फिट ! दिवाली पर पहनें Tara Sutaria जैसे इयररिंग्स

पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से करें Reuse

कन्नड़ शादियों की 10 यादगार रस्में जो बुनती हैं रिश्तों की डोर!

ऑफिस में पटाखा नहीं, लगें क्लासिक, पहनें Amruta Khanvilkar सी 8 साड़ी