इस करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लाल और सफेद चूड़ियों से हटकर ट्राई करें कुंदन, मोती वर्क या फिर रजवाड़ी डिजाइन वाले पंजाबी चूड़े। मैरून कलर और कौड़ी वर्क भी है खास!
लाल, सफेद या गुलाबी रंग का पंजाबी चूड़ा नहीं पहनना है, तो आप अपने हाथों को इस तरह के मैरून कलर के पंजाबी चूड़ा डिजाइन से सजा सकते हैं।
चूड़े पर क्रिस्टल और स्टोन्स का काम, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ती है। इसे करवा चौथ के साथ-साथ वेडिंग फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
रॉयल लुक के लिए कुंदन और मोती वर्क वाला चूड़ा बेहद खूबसूरत है, करवा चौथ में इसे पहन अपने पिया को मन मोहें।
सिंपल पंजाबी चूड़ा में इस तरह के रजवाड़ी कंगन के साथ सेट कर अपने कपड़े और हाथों को रॉयल लुक दे सकते हैं।
पंजाबी शादी और करवा चौथ के लिए सालों से लाल और सफेद रंग का चूड़ा सबसे अधिक लोकप्रिय है।
लाल, सफेद और गुलाबी रंग के चूड़ा में इस तरह से कौड़ी वर्क वाले कंगन पहन आप अपने चूड़ा में नया और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।