रानी मुखर्जी के बंगाली लुक से करवा चौथ पर लाएं शाही अदाएं
Other Lifestyle Oct 16 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
रानी मुखर्जी का ये बंगाली लुक है खास
रानी मुखर्जी के बंगाली लुक से इंस्पायर होकर इस करवा चौथ पर पाएं रॉयल लुक। ज्वेलरी, मेकअप और साड़ी ड्रेपिंग के खास टिप्स यहां जानें।
Image credits: Instagram
Hindi
हेयरस्टाइल
रानी मुखर्जी के बालों को अक्सर स्लीक और स्टाइलिश तरीके से बांधा जाता है। करवा चौथ पर आप एक सुंदर बन या चोटी बना सकती हैं, जिसमें फूलों या गहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ज्वेलरी का महत्व
रानी मुखर्जी की ज्वेलरी सादगी और भव्यता का अद्भुत संतुलन है। बड़ी झुमकियाँ, रानीहार नेकलेस और कड़ा जैसे बंगाली आभूषण पहनें। ये आपके लुक को और भी रॉयल बना देंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
विभिन्न प्रकार की साड़ी ड्रेपिंग
रानी के लुक में साड़ी की ड्रेपिंग का खास ध्यान दिया जाता है। बंगाली साड़ी को कई तरीके से ड्रेप करें, जैसे कि नॉर्मल ड्रेप या पारंपरिक बंगाली ड्रेप, जो आपके लुक को और भी खास बनाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
नैचरल मेकअप
रानी का मेकअप हमेशा बहुत ही नैचुरल होता है। हल्की-फुल्की फाउंडेशन, ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ आंखों को हाइलाइट करें। इससे आपका लुक फ्रेश और ग्लैमरस लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
कनक श्रृंगार
रानी के लुक में मेहंदी और बिंदियों का खास महत्व है। करवा चौथ पर अपनी हथेलियों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन बनवाएं और माथे पर बिंदी लगाएं। ये आपको पारंपरिक और शाही लुक देंगे।