Hindi

रानी मुखर्जी के बंगाली लुक से करवा चौथ पर लाएं शाही अदाएं

Hindi

रानी मुखर्जी का ये बंगाली लुक है खास

रानी मुखर्जी के बंगाली लुक से इंस्पायर होकर इस करवा चौथ पर पाएं रॉयल लुक। ज्वेलरी, मेकअप और साड़ी ड्रेपिंग के खास टिप्स यहां जानें।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयरस्टाइल

रानी मुखर्जी के बालों को अक्सर स्लीक और स्टाइलिश तरीके से बांधा जाता है। करवा चौथ पर आप एक सुंदर बन या चोटी बना सकती हैं, जिसमें फूलों या गहनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ज्वेलरी का महत्व

रानी मुखर्जी की ज्वेलरी सादगी और भव्यता का अद्भुत संतुलन है। बड़ी झुमकियाँ, रानीहार नेकलेस और कड़ा जैसे बंगाली आभूषण पहनें। ये आपके लुक को और भी रॉयल बना देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

विभिन्न प्रकार की साड़ी ड्रेपिंग

रानी के लुक में साड़ी की ड्रेपिंग का खास ध्यान दिया जाता है। बंगाली साड़ी को कई तरीके से ड्रेप करें, जैसे कि नॉर्मल ड्रेप या पारंपरिक बंगाली ड्रेप, जो आपके लुक को और भी खास बनाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नैचरल मेकअप

रानी का मेकअप हमेशा बहुत ही नैचुरल होता है। हल्की-फुल्की फाउंडेशन, ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ आंखों को हाइलाइट करें। इससे आपका लुक फ्रेश और ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कनक श्रृंगार

रानी के लुक में मेहंदी और बिंदियों का खास महत्व है। करवा चौथ पर अपनी हथेलियों पर सुंदर मेहंदी डिजाइन बनवाएं और माथे पर बिंदी लगाएं। ये आपको पारंपरिक और शाही लुक देंगे।

Image credits: Instagram

महिमा मकवाना के डीसेंट ब्लाउज, 20s से 60s तक काम आएंगे ये डिजाइंस

हर तरफ होगा जलवा! खास मौकों में चुनें Nikki Tamboli सी 7 DRESS

कांच या मेटल नहीं, इस बार पिया का मन मोहें इन खूबसूरत पंजाबी चूड़े से

बजट के साथ लुक में फिट ! दिवाली पर पहनें Tara Sutaria जैसे इयररिंग्स