Hindi

सोने जैसा लगेगा तन, पहनें Shehnaaz Gill सी 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

ऑफ़-शोल्डर ब्लाउज़

ऑफ-शोल्डर डिज़ाइन उनके कॉकटेल और मॉडर्न फंक्शन लुक्स में शामिल है। इस ब्लाउज़ को आप स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप V-नेक ब्लाउज़

शहनाज़ को डीप V-नेक ब्लाउज़ में देखा गया है, जो एक ग्लैमरस और मॉडर्न लुक देता है। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पिंक कलर की साड़ी पर शहनाज ने ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है।यह डिज़ाइन कॉकटेल पार्टीज़ या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

डीप बैक डोरी ब्लाउज डिजाइन में शहनाज ग्लमैरस लुक दे रही हैं। सिल्क की साड़ी में इस तरह का ब्लाउज काफी फबता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक स्क्वायर कट ब्लाउज

ब्लैक कलर की साड़ी पर स्क्वायर कट ब्लाउज काफी ट्रेंड में रहता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर आप कॉकटेल पार्टी में महफिल लूट सकती हैं। इसके साथ रेड लिपस्टिक जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज

रेट्रो वाइब के साथ फुल  स्लीव्स वाला ब्लाउज़ उन्हें क्लासी और यूनिक लुक देता है यह डिज़ाइन साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज़

शहनाज़ के कुछ लहंगा लुक्स में मिरर वर्क ब्लाउज़ खूब आकर्षक लगता है। यह डिज़ाइन गरबा और नवरात्रि के मौकों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

साड़ियां लगेंगी फीकी, जब करवाचौथ में पहनेंगी Hania Aamir से 8 हैवी सूट

आप पर होंगी सास की नजरें, करवा चौथ पर पहनें ये Trendy Nath Design

माचिस की तीली नहीं बुलाएगा कोई, पहनें राधिका आप्टे से प्लंजिंग ब्लाउज

छिपी खूबसूरती खिल के आएगी बाहर! चुनें ट्रेंडी 8 Net Embroidery Blouse