गोटा पट्टी वर्क में हानिया आमिर बेहद खूबसूरत सूट पहना है। नेकलाइन में कीहोल डिजाइन देख कोई भी इंप्रेस हो सकता है। करवाचौथ के लिए ऐसा डिजाइनर सूट चुनें।
हैवी अनारकली सूट को आप करवाचौथ के लिए चुन सकती हैं। सूट में नेट की फुल स्लीव्स इसे क्लासी लुक दे रहा है। आप चाहे तो हैवी साड़ी का सूट भी बनवा सकती हैं।
हानिया आमिर के सिल्क ब्लू सूट के नेकलाइन में गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। वहीं पूरा सूट प्लेन है। आप भी ट्रेंडी स्टाइल फॉलो करने के लिए ऐसा सूट पहनें।
करवाचौथ के दिन लाल, मैरून और गुलाबी रंग बेहत खुबसूरत लगते हैं। आप भी हैवी कढ़ाई वाला स्ट्रेट सूट फेस्टिवल के लिए चुन सकती हैं।
करवा चौथ में आप गोल्डन एंब्रॉयडरी का कोई भी कलर का सूट पहनने पर माशाअल्लाह दिखेंगी। ऐसे सूट के साथ हल्की ज्वेलरी और मांग टीका लगाना न भूलें।
आजकल मार्केट में लूज और लॉन्ग पाकिस्तानी स्टाइल के हैवी एंब्रॉयडरी सूट 2 से 3 हजार तक की कीमत में मिल रहे हैं। ऐसी सूट की स्लीव्स ढीली होती हैं जो पतली लड़कियों पर जचेंगी।
लाल, मैरून या गुलाबी रंग से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो पर्पल एंब्रॉयडरी सूट चुनें। ऐसे सूट में आपके ऊपर फुल स्लीव खूब मस्त लगेंगी।