साड़ियां लगेंगी फीकी, जब करवाचौथ में पहनेंगी Hania Aamir से 8 हैवी सूट
Other Lifestyle Oct 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
स्ट्राइप्ड येलो कलर सूट
गोटा पट्टी वर्क में हानिया आमिर बेहद खूबसूरत सूट पहना है। नेकलाइन में कीहोल डिजाइन देख कोई भी इंप्रेस हो सकता है। करवाचौथ के लिए ऐसा डिजाइनर सूट चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी रेड अनारकली सूट
हैवी अनारकली सूट को आप करवाचौथ के लिए चुन सकती हैं। सूट में नेट की फुल स्लीव्स इसे क्लासी लुक दे रहा है। आप चाहे तो हैवी साड़ी का सूट भी बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेकलाइन एंब्रॉयडरी सूट
हानिया आमिर के सिल्क ब्लू सूट के नेकलाइन में गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। वहीं पूरा सूट प्लेन है। आप भी ट्रेंडी स्टाइल फॉलो करने के लिए ऐसा सूट पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेट मैरून एंब्रॉयडरी सूट
करवाचौथ के दिन लाल, मैरून और गुलाबी रंग बेहत खुबसूरत लगते हैं। आप भी हैवी कढ़ाई वाला स्ट्रेट सूट फेस्टिवल के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट
करवा चौथ में आप गोल्डन एंब्रॉयडरी का कोई भी कलर का सूट पहनने पर माशाअल्लाह दिखेंगी। ऐसे सूट के साथ हल्की ज्वेलरी और मांग टीका लगाना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी सूट
आजकल मार्केट में लूज और लॉन्ग पाकिस्तानी स्टाइल के हैवी एंब्रॉयडरी सूट 2 से 3 हजार तक की कीमत में मिल रहे हैं। ऐसी सूट की स्लीव्स ढीली होती हैं जो पतली लड़कियों पर जचेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल एंब्रॉयडरी सूट
लाल, मैरून या गुलाबी रंग से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो पर्पल एंब्रॉयडरी सूट चुनें। ऐसे सूट में आपके ऊपर फुल स्लीव खूब मस्त लगेंगी।