Hindi

पुरानी साड़ी को बिंदास लुक देंगे 7 Backless Blouse, यहां देखें डिजाइन

Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी हो या फिर हैवी डिजाइनर ब्लाउज होना बेहद जरूरी है, अगर आप भी एक जैसा ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो साड़ी को नया लुक देते हुए ये ग्लैमरस बैकलेस ब्लाउज चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी बैकलेस ब्लाउज

ये बैकलेस ब्लाउज उन महिलाओं पर है जो रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं। यहां बैक को ओपन रखते हुए बीच में लॉन्ग पट्टी के साथ दो पतली डोरी दी गई हैं जो जिसे यूनिक बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज

इस फोटो में नेट साड़ी को राउंड शेप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। यदि ब्लाउज का फैब्रिक हैवी है तो इस मिनिमल डिजाइन देते हुए आप ऐसा ग्लैम लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स के बीच ट्यूब ब्लाउज खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन आप इसे थोड़ा सा ट्विस्ट देते हुए मल्टीडोरी लगवा सकती हैं। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ गजब की स्टाइलिंग देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लेयर बैकलेस ब्लाउज

रिवीलिंग लुक चाहिए लेकिन सलीके के साथ तो मल्टीलेयर डोरी बैकलेस ब्लाउज से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप गले को स्वीटहार्ट नेक में सिलवाते हुए बैक से ऐसी डिजाइन दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज बेस्ट माने जाते हैं। अगर आप प्लेन साड़ी को अलग ढंग से पहनना चाहती हैं तो डोरी वाला ये हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बो बैकलेस ब्लाउज

यहां बैक को ओपन रखते हुए हॉल्टर नेक डिजाइन दी गई हालांकि ब्लाउज को खास बॉटम में दी गई बो और लटकन बना रही है, आप भी ऐसा ब्लाउज फेस्टिव सीजन में चुन सकती हैं। 

Image Credits: instagram