सिंपल साड़ी हो या फिर हैवी डिजाइनर ब्लाउज होना बेहद जरूरी है, अगर आप भी एक जैसा ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो साड़ी को नया लुक देते हुए ये ग्लैमरस बैकलेस ब्लाउज चुनें।
ये बैकलेस ब्लाउज उन महिलाओं पर है जो रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं। यहां बैक को ओपन रखते हुए बीच में लॉन्ग पट्टी के साथ दो पतली डोरी दी गई हैं जो जिसे यूनिक बना रहा है।
इस फोटो में नेट साड़ी को राउंड शेप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। यदि ब्लाउज का फैब्रिक हैवी है तो इस मिनिमल डिजाइन देते हुए आप ऐसा ग्लैम लुक दे सकती हैं।
यंग गर्ल्स के बीच ट्यूब ब्लाउज खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन आप इसे थोड़ा सा ट्विस्ट देते हुए मल्टीडोरी लगवा सकती हैं। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ गजब की स्टाइलिंग देगा।
रिवीलिंग लुक चाहिए लेकिन सलीके के साथ तो मल्टीलेयर डोरी बैकलेस ब्लाउज से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप गले को स्वीटहार्ट नेक में सिलवाते हुए बैक से ऐसी डिजाइन दे सकती हैं।
स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज बेस्ट माने जाते हैं। अगर आप प्लेन साड़ी को अलग ढंग से पहनना चाहती हैं तो डोरी वाला ये हॉल्टर नेक ब्लाउज चुन सकती हैं।
यहां बैक को ओपन रखते हुए हॉल्टर नेक डिजाइन दी गई हालांकि ब्लाउज को खास बॉटम में दी गई बो और लटकन बना रही है, आप भी ऐसा ब्लाउज फेस्टिव सीजन में चुन सकती हैं।