Hindi

कॉटन साड़ी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, पहनें ये 5 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

देखें ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

कॉटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए इन 5 ब्लाउज डिजाइनों को ट्राई करें। बैकलेस, बोट नेक, डीप V नेक, फुल स्लीव और हाई नेक डिजाइन से पाएं नया अंदाज।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस ब्लाउज विथ डोरी एंड लटकन

कमरिया पतली हो या चौड़ी, ब्लाउज की ये बेकलेस और डोरी वाली डिजाइन आपको स्टाइलिश और एस्थेटिक लुक देने के लिए काफी है।

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन चौड़े गले वाली महिलाओं के ऊपर खूब जचता है। प्लेन बोट नेक के अलावा आप इस तरह से झालर या फिर कपड़े का बटन बना सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, ये डिजाइन सभी तरह के फैब्रिक में जचता है। यदि आपको ज्यादा डिजाइन नहीं चाहिए, तो ऐसे डीप वी नेक में ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक विथ फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

कॉटन साड़ी साड़ी में इस तरह के फुल स्लीव वाले चुड़ीदार ब्लाउज की बीत ही कुछ और है। यदि आपके हाथ लंबे हैं, तो ऐसे ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

यदि आप लंबी और पतली हैं, तो आप इस तरह के हाई नेक ब्लाउज को कॉटन साड़ी के लिए ट्राई कर सकते हैं। कॉटन साड़ी के साथ ये ब्लाउज बहुत अच्छी लगती है।

Image credits: pinterest

Sara Ali Khan जैसी 7 हेयरस्टाइल से बालों को दें 'नवाबी ट्विस्ट'

पुरानी साड़ी को बिंदास लुक देंगे 7 Backless Blouse, यहां देखें डिजाइन

सोने जैसा लगेगा तन, पहनें Shehnaaz Gill सी 8 ब्लाउज डिजाइन

साड़ियां लगेंगी फीकी, जब करवाचौथ में पहनेंगी Hania Aamir से 8 हैवी सूट