कॉटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए इन 5 ब्लाउज डिजाइनों को ट्राई करें। बैकलेस, बोट नेक, डीप V नेक, फुल स्लीव और हाई नेक डिजाइन से पाएं नया अंदाज।
कमरिया पतली हो या चौड़ी, ब्लाउज की ये बेकलेस और डोरी वाली डिजाइन आपको स्टाइलिश और एस्थेटिक लुक देने के लिए काफी है।
बोट नेक ब्लाउज डिजाइन चौड़े गले वाली महिलाओं के ऊपर खूब जचता है। प्लेन बोट नेक के अलावा आप इस तरह से झालर या फिर कपड़े का बटन बना सकती हैं।
वी नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, ये डिजाइन सभी तरह के फैब्रिक में जचता है। यदि आपको ज्यादा डिजाइन नहीं चाहिए, तो ऐसे डीप वी नेक में ब्लाउज बनवा सकती हैं।
कॉटन साड़ी साड़ी में इस तरह के फुल स्लीव वाले चुड़ीदार ब्लाउज की बीत ही कुछ और है। यदि आपके हाथ लंबे हैं, तो ऐसे ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
यदि आप लंबी और पतली हैं, तो आप इस तरह के हाई नेक ब्लाउज को कॉटन साड़ी के लिए ट्राई कर सकते हैं। कॉटन साड़ी के साथ ये ब्लाउज बहुत अच्छी लगती है।