Hindi

करवा चौथ में हाथों की बढ़ेगी शान, लगाएं मेहंदी की ये 7 खूबसूरत डिजाइन

Hindi

देखें मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

करवा चौथ के लिए खास मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं? फ्लोरल, मिनिमल, गोल टिक्की से लेकर 3D डिज़ाइन तक, यहां देखें आपके हाथों को सजाने वाले बेहतरीन मेहंदी पैटर्न।

Image credits: pinterest
Hindi

बैक हैंड पर लगाएं 3D मेहंदी की ये डिजाइन

मेहंदी की ये 3D डिजाइन आजकल ब्राइडल, बेल और अरेबिक सभी मेहंदी के डिजाइन में लगाया जा रहा है, आप भी करवा चौथ के लिए ऐसे मेहंदी डिजाइन लगवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

फ्लोरल मेहंदी भी हाथों पर खूब जचती है, गोल टिक्की, बेल, अरेबिक और दूसरे मेहंदी की डिजाइन से सबसे अलग और हटके इस मेहंदी की डिजाइन को हाथों पर लगवा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

मिनिमल मेहंदी आजकल काफी ट्रेंड में है, हैवी या बेल मेहंदी नहीं पसंद तो इस तरह की ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

यदि आपको गोल टिक्की के साथ भरवा मेहंदी पसंद है, तो अपने इन दोनों ही पसंद को एक साथ इस डिजाइन के साथ लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की डिजाइन से इस तरह आप बटरफ्लाइ भी बना सकते हैं, जो आपके लंबे और खूबसूरत हाथों में खूब जचेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकहेंड मिनिमल मेहंदी डिजाइन

बैक हेंड पर इस तरह से सिंपल और मिनिमल मेहंदी लगाकर भी सबसे तारीफें बटोर सकती हैं, ये डिजाइन आझकल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्कल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की इस डिजाइन को आप फ्रंट और बैक दोनों तरफ लगा सकते हैं, ये डिजाइन आपके करवा चौथ लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest

कॉटन साड़ी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, पहनें ये 5 ब्लाउज डिजाइन

Sara Ali Khan जैसी 7 हेयरस्टाइल से बालों को दें 'नवाबी ट्विस्ट'

पुरानी साड़ी को बिंदास लुक देंगे 7 Backless Blouse, यहां देखें डिजाइन

सोने जैसा लगेगा तन, पहनें Shehnaaz Gill सी 8 ब्लाउज डिजाइन