दिवाली सफाई के लिए बॉस नहीं दे रहा छुट्टी, तो ऐसे करें क्लीनिंग
Other Lifestyle Oct 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
आसान नहीं घर और काम संभालना
वर्किंग वुमन के लिए घर की सफाई करना चुनौती पूर्ण हो सकता है। खासकर दिवाली पर जब घर को डीप क्लीनिंग करने की जरूरत होती है, तो ऑफिस और काम को बैलेंस कैसे करें आइए हम आपको बताएं।
Image credits: Freepik
Hindi
रूटीन चेंज करें
अगर आप वर्किंग है तो इकट्ठा काम निकालने की जगह थोड़ा-थोड़ा काम हर दिन निकालें। एक दिन किचन से शुरुआत करें, दूसरे दिन कमरा क्लीन करें और वीकेंड पर डीप क्लीनिंग करें।
Image credits: Freepik
Hindi
किसी की मदद लें
वर्किंग वुमन के लिए घर की सफाई अकेले करना बहुत मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप घर के अन्य सदस्यों की मदद ले सकते हैं या फिर मेड की हेल्प भी ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
प्रायोरिटी सेट करें
आप पूरे दिन साफ सफाई नहीं कर सकते। आप अपने ऑफिस से आने के बाद आधा-एक घंटा रेस्ट करें। उसके बाद जो जगह ज्यादा गंदी हो उसे पहले साफ करें। जैसे- किचन, लिविंग एरिया स्टोर रूम आदि।
Image credits: Freepik
Hindi
केवल 15 मिनट से आधे घंटे करें क्लीनिंग
15-20 दिन का समय दिवाली क्लीनिंग के लिए मिलता है। ऐसे में रोजाना 15 मिनट से लेकर आधे घंटे का समय निकालकर आप सफाई करते हैं, तो ऐसे में घर आसानी से बिना किसी मेहनत के साफ हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
लास्ट डे का वेट न करें
अगर आप वर्किंग है और आप सोच रही हैं कि वीकेंड पर घर की पूरी सफाई कर लेंगे। तो ऐसा नहीं हो पाएगा आप दिवाली से पहले हर दिन थोड़ा-थोड़ा काम निकाल कर सफाई करते जाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
स्मार्ट क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
वर्किंग वुमन अगर जल्दी साफ सफाई करना चाहती हैं, तो आप मल्टीपरपज क्लीनर, वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोफाइबर कपड़े या क्लीनिंग रोबोट का यूज करें।
Image credits: Freepik
Hindi
बच्चों की मदद लें
अगर आप घर की क्लीनिंग कर रही हैं, तो आप बच्चों की मदद भी ले सकते हैं। जैसे बच्चों का स्टडी टेबल और खिलौनों को अरेंज करने का काम आप बच्चों को ही दें।