Hindi

दिवाली की आतिशबाजी सी चमकेंगी आप! पहनें कंट्रास्ट कलर के 8 सूट

Hindi

पिंक-पर्पल एंब्रॉयडरी सूट

दिवाली में एक ही कलर के सूट पहनने के बजाय अब की बार कुछ नया ट्राई कीजिए। हैवी एंब्रॉयडरी पिंक और पर्पल कलर का सूट पहन सकती हैं जिसमें सिल्वर जरी वर्क किया गया हो।

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन सूट के साथ ब्लू दुपट्टा

दिवाली में गोल्डन कलर के सूट के साथ गोल्डन दुपट्टा डालने के बजाय ब्लू रंग का दुपट्टा चुनें। दुपट्टे में अगर एंब्रॉयडरी वर्क है तो ये आपकी खूबसूरती बढ़ा देगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

रेड-ऑरेंड एंब्रॉयडरी अनारकली

कुर्ते, दुपट्टे और सलवार का डिफरेंट कलर पहनने का ट्रेंड चल चुका है। आप एंब्रॉयडरी ऑरेंज कलर के कुर्ते के साथ पीला दुपट्टा और वेलवेट कलर का एंब्रॉयडरी पैंट पहन गॉर्जियस दिखेंगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

पिंक-ऑरेंज कलर अनारकली सूट

पिंक और ऑरेंज कलर का कंट्रास्ट कांबिनेशन भले ही पुराना हो गया हो लेकिन आप इसे कभी भी ट्राई कर सकती हैं। इस बार सूट में गुलाबी और ऑरेंज कलर पहन कर देखें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

रेड-पिस्ता ग्रीन कलर शरारा सूट

पिस्ता ग्रीन कलर के शॉर्ट शूट के साथ रेड कलर का शरारा और ग्रीन- पिंक कलर का दुपट्टा पहना गया है। शरारा कंट्रास्ट कलर सूट भी दिवाली की शान बन सकते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्ट्रेट हैवी एंब्रॉयडरी कंट्रास्ट सूट

मल्टी कलर कॉन्बिनेशन से तैयार हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट को किसी भी फेस्टिवल या फंक्शन में वियर किया जा सकता है। सूट में जरी वर्क किया गया है जो कि इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पहनें मल्टीकलर दुपट्टा

अगर आपके पास कंट्रास्ट कलर के एंब्रायडरी सूट नहीं है तो दिवाली में आप मल्टीकलर की चुन्नी को भी सूट के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: PINTEREST

दिवाली पर मिलेगा राउडी लुक ! +साइज गर्ल्स चुनें Sonakashi जैसी 7 ड्रेस

हार नहीं होंठों पर टिकेगी सैंया की नजर! करवाचौथ में चुनें 7 Lipistick

सिलवाएं Rhea Chakraborty जैसी Blouse Neckline, मिलेगा रॉयल फिनिश

दिवाली सफाई के लिए बॉस नहीं दे रहा छुट्टी, तो ऐसे करें क्लीनिंग