Hindi

राउंड सर्किल छोड़, करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी स्क्वायर शेप मेहंदी

Hindi

फ्रंट हैंड स्क्वायर शेप मेहंदी

अपने हाथों पर आप इस तरह की स्क्वायर शेप मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें छोटे-छोटे स्क्वायर बनाकर आजू-बाजू खूबसूरत सा डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक स्क्वायर हैंड मेहंदी

बैक हैंड में गोल मेहंदी डिजाइन लगाने की जगह आप इस तरीके का स्क्वायर शेप बनाकर डिजाइन दें। बीच में चाहे तो एक छोटा सा सर्कल बनाकर मेहंदी के लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ पर आप बैक हैंड पर ऐसी मेहंदी भी लगा सकती हैं। जिसमें पीछे चौड़ा ब्रेसलेट स्टाइल का डिजाइन है। बीच में स्क्वायर पैटर्न है और फिंगर पर भी मेहंदी से खूबसूरत डिजाइन बना है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

आप सिंपल मेहंदी करवा चौथ पर लगाना चाहती हैं, तो बीच में एक छोटा सा गोल डिजाइन बनाकर स्क्वेयर फ्रेम बनाएं और उसके आजू-बाजू डिजाइन दें। फिंगर पर भी स्क्वायर पैटर्न का ही डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर मेहंदी विद फ्लावर डिजाइन

बीच में एक फ्लावर बनाकर स्क्वायर शेप बनाएं। इसके आजू-बाजू फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाकर एकदम खूबसूरत सी मेहंदी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

भरे हुए हाथ की मेहंदी

आप बैक हैंड में भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो छोटे-छोटे स्क्वायर बॉक्स बनाकर इसमें अलग-अलग डिजाइन फिल करें। ऊपर से एक बेल जैसा डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

ट्रेडिशनल पैटर्न की मेहंदी बनाने के लिए आप राउंड की जगह स्क्वायर शेप बनाएं। बीच में बारीक मेहंदी के कोन से फिल करें। उंगलियों पर भी ऐसा डिजाइन बनाएं और नीचे खूबसूरत सी डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर आप सिंपल सी मेहंदी भी लगा सकते हैं, जिसमें बीच में बड़ा सा स्क्वायर बना है। पीछे वी शेप में ब्रेसलेट जैसा डिजाइन दिया गया है और छोटी-छोटी डिजाइन फिंगर पर भी दी गई हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी स्क्वायर मेहंदी आइडिया

फ्रंट हैंड पर ऊपर एक स्क्वायर पैटर्न देकर नीचे लटकन में मेहंदी का डिजाइन बनाएं। साइड में भी एक खूबसूरत सा डिजाइन देकर उंगली पर चेक्स पैटर्न और नीचे ब्रेसलेट जैसा डिजाइन दें।

Image Credits: Pinterest