अपने हाथों पर आप इस तरह की स्क्वायर शेप मेहंदी लगा सकती हैं। जिसमें छोटे-छोटे स्क्वायर बनाकर आजू-बाजू खूबसूरत सा डिजाइन दिया हुआ है।
बैक हैंड में गोल मेहंदी डिजाइन लगाने की जगह आप इस तरीके का स्क्वायर शेप बनाकर डिजाइन दें। बीच में चाहे तो एक छोटा सा सर्कल बनाकर मेहंदी के लुक को पूरा करें।
करवा चौथ पर आप बैक हैंड पर ऐसी मेहंदी भी लगा सकती हैं। जिसमें पीछे चौड़ा ब्रेसलेट स्टाइल का डिजाइन है। बीच में स्क्वायर पैटर्न है और फिंगर पर भी मेहंदी से खूबसूरत डिजाइन बना है।
आप सिंपल मेहंदी करवा चौथ पर लगाना चाहती हैं, तो बीच में एक छोटा सा गोल डिजाइन बनाकर स्क्वेयर फ्रेम बनाएं और उसके आजू-बाजू डिजाइन दें। फिंगर पर भी स्क्वायर पैटर्न का ही डिजाइन दें।
बीच में एक फ्लावर बनाकर स्क्वायर शेप बनाएं। इसके आजू-बाजू फूल और पत्तियों का डिजाइन बनाकर एकदम खूबसूरत सी मेहंदी लगाएं।
आप बैक हैंड में भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो छोटे-छोटे स्क्वायर बॉक्स बनाकर इसमें अलग-अलग डिजाइन फिल करें। ऊपर से एक बेल जैसा डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।
ट्रेडिशनल पैटर्न की मेहंदी बनाने के लिए आप राउंड की जगह स्क्वायर शेप बनाएं। बीच में बारीक मेहंदी के कोन से फिल करें। उंगलियों पर भी ऐसा डिजाइन बनाएं और नीचे खूबसूरत सी डिजाइन दें।
बैक हैंड पर आप सिंपल सी मेहंदी भी लगा सकते हैं, जिसमें बीच में बड़ा सा स्क्वायर बना है। पीछे वी शेप में ब्रेसलेट जैसा डिजाइन दिया गया है और छोटी-छोटी डिजाइन फिंगर पर भी दी गई हैं।
फ्रंट हैंड पर ऊपर एक स्क्वायर पैटर्न देकर नीचे लटकन में मेहंदी का डिजाइन बनाएं। साइड में भी एक खूबसूरत सा डिजाइन देकर उंगली पर चेक्स पैटर्न और नीचे ब्रेसलेट जैसा डिजाइन दें।