Hindi

पतली दुबली लड़कियां इन तरीकों से पहनें ऐसी साड़ी, खिलेगा रंग और तन

Hindi

सही फैब्रिक वाली साड़ी लें

स्लिम गर्ल को सिल्क, कॉटन, ऑर्गेंजा और कटकरी साड़ी वार्डरोब में रखनी चाहिए। इसकी बनावट मोटी होती जै जिससे बॉडी को थोड़ा वॉल्यूम मिलता है। जॉर्जेट और शिफॉन से बचें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर और प्रिंट्स का जादू

चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी से शरीर में वॉल्यूम आता है और आपका लुक आकर्षक लगता है।बड़े-बड़े फ्लोरल, ज्योमेट्रिक और बोल्ड प्रिंट्स से बॉडी का शेप बैलेंस्ड दिखता है।

Image credits: pinterest.
Hindi

ब्लाउज डिजाइन

पतली दुबली लड़कियों को पफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स ब्लाउज पहननी चाहिए। बैकलेस या डीप नेक ब्लाउज पहनने से फोकस आपकी पतली बॉडी से हटकर स्टाइलिंग पर जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल

पल्लू को ओपन रखें। लूज प्लीट्स बनाएं। इससे बॉडी को कर्वी लुक मिले। बेल्ट स्टाइल साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपकी कमर को डिफाइन करते हुए एक स्टाइलिश लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

कलर का चुनाव भी लुक बदल देगा

हल्के और चमकदार रंग जैसे पीच, पिंक, मस्टर्ड, और पेस्टल कलर्स आप पर खूब जमेंगे। मल्टीकलर या ओम्ब्रे पैटर्न वाली साड़ी भी आपको ट्रेंडी और कर्वी लुक दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

जूलरी को ना भूलें

चंकी नेकलेस या स्टेटमेंट ईयररिंग्स से लुक को बैलेंस करें। कमरबंद पहनने से आपका लुक और आकर्षक बनेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हील्स से बढ़ाएं आत्मविश्वास

साड़ी के साथ हील्स पहनने से आपका पर्सनालिटी स्टाइलिश और एलिगेंट लगेगा।

Image credits: social media

कीमत 500 से भी कम, सोना-हीरा से भी सुंदर, देखें ये मिरर बैंगल्स डिजाइन

धनतेरस पर खरीद लाएं ये 10 चीजें, लक्ष्मी मां करेगी धन की बरसात

करवा चौथ पर लगेंगी हुस्न परी, ट्राई करें ये 7 तरह की ऑर्गेंजा साड़ी

हीरा मंडी की हुस्न को मात दें इन 5 ट्रेंडी कांच की चूड़ियों की सेट से!