पतली दुबली लड़कियां इन तरीकों से पहनें ऐसी साड़ी, खिलेगा रंग और तन
Other Lifestyle Oct 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
सही फैब्रिक वाली साड़ी लें
स्लिम गर्ल को सिल्क, कॉटन, ऑर्गेंजा और कटकरी साड़ी वार्डरोब में रखनी चाहिए। इसकी बनावट मोटी होती जै जिससे बॉडी को थोड़ा वॉल्यूम मिलता है। जॉर्जेट और शिफॉन से बचें।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर और प्रिंट्स का जादू
चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी से शरीर में वॉल्यूम आता है और आपका लुक आकर्षक लगता है।बड़े-बड़े फ्लोरल, ज्योमेट्रिक और बोल्ड प्रिंट्स से बॉडी का शेप बैलेंस्ड दिखता है।
Image credits: pinterest.
Hindi
ब्लाउज डिजाइन
पतली दुबली लड़कियों को पफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स ब्लाउज पहननी चाहिए। बैकलेस या डीप नेक ब्लाउज पहनने से फोकस आपकी पतली बॉडी से हटकर स्टाइलिंग पर जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
पल्लू को ओपन रखें। लूज प्लीट्स बनाएं। इससे बॉडी को कर्वी लुक मिले। बेल्ट स्टाइल साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है, जो आपकी कमर को डिफाइन करते हुए एक स्टाइलिश लुक देती है।
Image credits: social media
Hindi
कलर का चुनाव भी लुक बदल देगा
हल्के और चमकदार रंग जैसे पीच, पिंक, मस्टर्ड, और पेस्टल कलर्स आप पर खूब जमेंगे। मल्टीकलर या ओम्ब्रे पैटर्न वाली साड़ी भी आपको ट्रेंडी और कर्वी लुक दे सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
जूलरी को ना भूलें
चंकी नेकलेस या स्टेटमेंट ईयररिंग्स से लुक को बैलेंस करें। कमरबंद पहनने से आपका लुक और आकर्षक बनेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हील्स से बढ़ाएं आत्मविश्वास
साड़ी के साथ हील्स पहनने से आपका पर्सनालिटी स्टाइलिश और एलिगेंट लगेगा।