Hindi

करवाचौथ पर चेहरे से छलकेगा नूर,Tamannaah सी हेयरस्टाइल बना दिखेंगी हूर

Hindi

तमन्ना भाटिया हेयरस्टाइल

करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। साड़ी-लहंगा के साथ जबतक मैचिंग हेयरस्टइल न हो लुक कंप्लीट नहीं होता। ऐसे में हम आपके लिए तमन्ना भाटिया की हेयरस्टाइल लेकर आये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल हेयरस्टाइल

आपके बाल मीडियम लेंथ हैं और ज्यादा एक्सीपरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो तमन्ना भाटिया सी साइड ओपन हेयर चुनें। एक्ट्रेस ने अपर साड़ी से बालों को बाउंसी लुक दिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

वन साइड कर्ल हेयर

आप रेडी टू वियर साड़ी फिर इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं तो बालों को साइड  लुक दें। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट रहती है। आप इसे बीट्स और फ्लावर की मदद से सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेट्रो हेयरस्टाइल

आजकल रेट्रो लुक खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने फ्रंट से साइड लुक देते लो पोनी कैरी की है,जो काफी प्यारी लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा डिजाइन विद पफ

करवा चौथ पर गाउन पहन रही हैं तो तमन्ना भाटिया सा ये जूड़ा ट्राई करें। एक्ट्रेस ने बालों को प्लेन रखते हुए फ्रंट से पफ के साथ बॉटम में लो बन बनाया है। ये सिंपल हेयरस्टाइल है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट हेयर स्टाइल

साड़ी-लहंगा को मिनिमल लुक देने के लिए स्ट्रेट हेयर से बेस्ट कुछ नहीं होता है। अगर आपके थिक है तो कोई हेयरस्टाल बनाने की बजाय आप स्ट्रेट वेवी हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा हेयरस्टाइल विद गजरा

जब बात ट्रेडिशनल की आती है तो जूड़ा हेयरस्टाइल से आगे सब कुछ फेल हो जाता है। आप भी गजरे के साथ करवा चौथ पर ऐसा बन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram

राउंड सर्किल छोड़, करवा चौथ पर लगाएं ये ट्रेंडी स्क्वायर शेप मेहंदी

पतली दुबली लड़कियां इन तरीकों से पहनें ऐसी साड़ी, खिलेगा रंग और तन

कीमत 500 से भी कम, सोना-हीरा से भी सुंदर, देखें ये मिरर बैंगल्स डिजाइन

धनतेरस पर खरीद लाएं ये 10 चीजें, लक्ष्मी मां करेगी धन की बरसात