एक सलवार सूट को कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है ताकि हर बार नया और ताजा लुक मिल सके। जानें कुछ शानदार तरीके, जिनसे आप एक ही सलवार सूट को अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं।
सलवार सूट प्रिंटेड है, तो प्लेन दुपट्टा या शिफॉन दुपट्टा इसे बैलेंस करेगा। वहीं सिंपल सूट के साथ बनारसी या भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा पेयर करें। यह लुक फेस्टिवल के लिए बेस्ट है।
फ्यूजन लुक के लिए धोती पैंट को पेयर करें। यह ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों में बैलेंस बनाएगा। या आप चाहें तो प्लाजो पैंट्स, चूड़ीदार सलवार और सिगरेट पैंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
सलवार सूट के साथ लॉन्ग श्रग या जैकेट पहनें। इससे आपका आउटफिट पहले एक नया और फ्रेश लुक देदा। एम्ब्रॉयडरी वाली शॉर्ट जैकेट चुनें। यह लुक इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लिए शानदार है।
सलवार की जगह हैवी एम्ब्रॉयडर्ड या प्लेन स्कर्ट पहनें। यह लुक इंडो-वेस्टर्न और फ्यूजन के लिए शानदार रहेगा, खासकर शादी या किसी पार्टी में।
सलवार सूट के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनें। यह एक बोहो-चिक लुक देगा। चाहें तो हैवी चंकी नेकपीस या चोकर के साथ सिंपल सलवार सूट का लुक निखारें। ट्रेडिशनल चूड़ियों का सेट भी पहनें।
दुपट्टे के ऊपर बेल्ट पहनें, ताकि आपका लुक डिरफेंट और स्लीक लगे। बेल्ट का से आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों तरह का लुक मिल सकेगा।
अगर आप मॉडर्न और सिंपल लुक चाहती हैं, तो सलवार सूट को बिना दुपट्टे के पहनें। खासकर ऑफिस या कैजुअल आउटिंग्स में यह लुक आपको स्टाइलिश और अलग दिखाएगा।