Hindi

1 सलवार सूट को 10 तरीकों से करें स्टाइल, हर बार मिलेगा New+Fresh Look

Hindi

1 सूट से अलग-अलग स्टाइल

एक सलवार सूट को कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है ताकि हर बार नया और ताजा लुक मिल सके। जानें कुछ शानदार तरीके, जिनसे आप एक ही सलवार सूट को अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दुपट्टा स्टाइल बदलें

सलवार सूट प्रिंटेड है, तो प्लेन दुपट्टा या शिफॉन दुपट्टा इसे बैलेंस करेगा। वहीं सिंपल सूट के साथ बनारसी या भारी कढ़ाई वाला दुपट्टा पेयर करें। यह लुक फेस्टिवल के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Nitanshi Goel/instagram
Hindi

सलवार को बदलें

फ्यूजन लुक के लिए धोती पैंट को पेयर करें। यह ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों में बैलेंस बनाएगा। या आप चाहें तो प्लाजो पैंट्स, चूड़ीदार सलवार और सिगरेट पैंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Image credits: instagram@pinkcitybysarika
Hindi

जैकेट या श्रग के साथ पहनें

सलवार सूट के साथ लॉन्ग श्रग या जैकेट पहनें। इससे आपका आउटफिट पहले एक नया और फ्रेश लुक देदा। एम्ब्रॉयडरी वाली शॉर्ट जैकेट चुनें। यह लुक इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लिए शानदार है।

Image credits: Karishma kapoor/instagram
Hindi

सलवार की जगह स्कर्ट पहनें

सलवार की जगह हैवी एम्ब्रॉयडर्ड या प्लेन स्कर्ट पहनें। यह लुक इंडो-वेस्टर्न और फ्यूजन के लिए शानदार रहेगा, खासकर शादी या किसी पार्टी में।

Image credits: Jasmin Bhasin/instagram
Hindi

लुक को ज्वेलरी के साथ बदलें

सलवार सूट के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनें। यह एक बोहो-चिक लुक देगा। चाहें तो हैवी चंकी नेकपीस या चोकर के साथ सिंपल सलवार सूट का लुक निखारें। ट्रेडिशनल चूड़ियों का सेट भी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल्ट के साथ स्टाइल करें

दुपट्टे के ऊपर बेल्ट पहनें, ताकि आपका लुक डिरफेंट और स्लीक लगे। बेल्ट का से आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों तरह का लुक मिल सकेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सलवार सूट को बिना दुपट्टे के पहनें

अगर आप मॉडर्न और सिंपल लुक चाहती हैं, तो सलवार सूट को बिना दुपट्टे के पहनें। खासकर ऑफिस या कैजुअल आउटिंग्स में यह लुक आपको स्टाइलिश और अलग दिखाएगा।

Image Credits: pinterest