करवाचौथ में लगेंगी चौदहवीं का चांद! Divya Khossla के 7 Makeup Tips
Other Lifestyle Oct 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
दिव्या खोसला का मेकअप लुक
दिव्या खोसला को मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं लेकिन एक्ट्रेस का हल्का सा मेकअप लुक लाइमलाइट लूट लेता है। करवाचौथ में दिव्या खोसला के मेकअप लुक को रीक्रिएट करें।
Image credits: instaram
Hindi
मेकअप बेस से करें शुरुआत
दिव्या चेहरे को मॉइश्चराइज करने के बाद सबसे पहले स्टिक फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं ताकि मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार किया जा सके।
Image credits: instagram
Hindi
मैट बेस है पसंद
दिव्या खोसला को मेकअप में मैट बेस पसंद है। दिव्या का मानना है ग्लॉली मेकअप में एक समय बाद स्किन ऑयली दिखने लगती है। आप भी मेकअप किट में मैट प्रोडक्ट को शामिल कर सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
नहीं लगाती हैं वाटरप्रूफ मस्कारा
दिव्या खोसला को अपनी आंखों को हाईलाइट करना बेहद पसंद है। दिव्या को वाटर प्रूफ मस्कारा नहीं पसंद है क्योंकि उसे हटाना बहुत मुश्किल होता है।
Image credits: instaram
Hindi
गालों को दें मैट फिनिश लुक
मैट ब्लश सभी टाइप की स्किन के लिए बेस्ट रहता है। आपको नैचुरल पिंकिश गालों के लिए दिव्या की तरह मैट पिंक ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। करवाचौथ के लिए मैट फिनिश मेकअप बेस्ट है।
Image credits: instaram
Hindi
चुनें डार्क लिपिस्टिक शेड
करवाचौथ में आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ डार्क कलर की लिपिस्टिक लगाएं। आपको रेड और पिंक कलर में कई शेड मिल जाएंगे। मैट लिपिस्टिक के मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं।
Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi
मेकअप स्प्रे का करें इस्तेमाल
एक बार पूरा मेकअप हो जाने पर मेकअप स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर आपका मेकअप काफी समय तक फिक्स रहेगा और आप खूब दमकेंगी।