Hindi

करवाचौथ में लगेंगी चौदहवीं का चांद! Divya Khossla के 7 Makeup Tips

Hindi

दिव्या खोसला का मेकअप लुक

दिव्या खोसला को मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं लेकिन एक्ट्रेस का हल्का सा मेकअप लुक लाइमलाइट लूट लेता है। करवाचौथ में दिव्या खोसला के मेकअप लुक को रीक्रिएट करें।

Image credits: instaram
Hindi

मेकअप बेस से करें शुरुआत

दिव्या चेहरे को मॉइश्चराइज करने के बाद सबसे पहले स्टिक फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं ताकि मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार किया जा सके।

Image credits: instagram
Hindi

मैट बेस है पसंद

दिव्या खोसला को मेकअप में मैट बेस पसंद है। दिव्या का मानना है ग्लॉली मेकअप में एक समय बाद स्किन ऑयली दिखने लगती है। आप भी मेकअप किट में मैट प्रोडक्ट को शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

नहीं लगाती हैं वाटरप्रूफ मस्कारा

दिव्या खोसला को अपनी आंखों को हाईलाइट करना बेहद पसंद है। दिव्या को वाटर प्रूफ मस्कारा नहीं पसंद है क्योंकि उसे हटाना बहुत मुश्किल होता है। 

Image credits: instaram
Hindi

गालों को दें मैट फिनिश लुक

मैट ब्लश सभी टाइप की स्किन के लिए बेस्ट रहता है। आपको नैचुरल पिंकिश गालों के लिए दिव्या की तरह मैट पिंक ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। करवाचौथ के लिए मैट फिनिश मेकअप बेस्ट है। 

Image credits: instaram
Hindi

चुनें डार्क लिपिस्टिक शेड

करवाचौथ में आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ डार्क कलर की लिपिस्टिक लगाएं। आपको रेड और पिंक कलर में कई शेड मिल जाएंगे। मैट लिपिस्टिक के मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। 

Image credits: instagram/ Divya khossla
Hindi

मेकअप स्प्रे का करें इस्तेमाल

एक बार पूरा मेकअप हो जाने पर मेकअप स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर आपका मेकअप काफी समय तक फिक्स रहेगा और आप खूब दमकेंगी। 

Image credits: instagram

बिना धोए गंदा और बदबूदार गद्दा होगा नया जैसा साफ, ट्राई करें ये हैक

अब हाथों में सजाएं सुहाग, देखें 7 Mangal Sutra Bracelet Design

1 सलवार सूट को 10 तरीकों से करें स्टाइल, हर बार मिलेगा New+Fresh Look

देसी गर्ल भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का! Priyanka Chopra की 6 Mini Dress